यदि आपके किसी कपडे पर चाय या तेल के निशान बन जाएँ तो इसका उपाय है हमारे पास आप दूध में थोड़ा नमक मिला कर उस कपडे पर लगे दाग को साफ़ कर सकते है इससे आसानी से दाग साफ हो जाएगा
Credit: Pintrest
फर्नीचर को करें साफ़
आप लेदर के फर्नीचर को दूध से साफ कर सकते है इसके इस्तेमाल करने से फर्नीचर में एकदम नई जैसी चमक आ जाती है और फर्नीचर का खुरदरापन भी दूर हो जाता है इसके लिए आप दूध को सिरके के घोल में मिला कर फर्नीचर पर इस्तेमाल करें
Credit: Pintrest
स्किन को बनाये कोमल
आप दूध का इस्तेमाल ग्लोइंग स्किन बनाने में कर है इसके लिए हाथों पर थोड़ा दूध ले और अपने चेहरे पर मले फिर इसको टिश्यू से साफ कर लें और चेहरे को पानी से धो दे ऐसे आपकी स्किन कोमल और मुलायम हो जाएगी
Credit: Pintrest
चांदी की चीज़ों को करे साफ
दूध चांदी की चीज़ों को साफ करने में मददगार है इसके लिए चांदी की काली पड़ चुकी चीज़ों को कुछ समय तक दूध में डुबोकर रख दें फिर इसको साफ पानी से धो कर टिश्यू से पोछ लें
Credit: Pintrest
कीड़े के काटने वाली जगह पर करें इस्तेमाल
दूध को मछर या चींटी के काटी हुई जगह पर दूध और ओट्स के गाढ़े घोल को उस जगह पर लगाएं यकीनन इससे खुजली और सूजन की समस्या खत्म हो जायगी
Credit: Pintrest
गर्म और शहद
गर्म दूध में शहद में मिला कर पीने से तंत्रिका तंत्र को फायदा देता है बेहतर नींद पाने के लिए गर्म दूध में शहद मिला कर पिएं
Credit: Pintrest
पेड़ों में डालें दूध
अगर आपके पेड़ सुख रहें हैं तो दूध में पानी मिला कर उसमे विटामिन सी की टेबलेट्स डालकर स्प्रे करें