इनका शरीर दिखने में लाल रंग के ऊपर काली बिंदी बिंदी सी होती हैं जो काफी सुंदर दिखते हैं यह खाने में मुलायम छोटे कीट खाते हैं यह फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते इनका आकार भी काफी छोटा है एक छोटे मोती Perl की तरह
Credit: Pintrest
ड्रैगन फ्लाई
यह इन्सेक्ट 30 हज़ार साल के पहले से ही इस धरती पर मौजूद है इसके 6 पैर होते हैं और 25mm का इसका पूरा आकार होता है यह दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं और यह हर जगह पाए जाते हैं
Credit: Pintrest
Devils Flower Mantis
डेविल्स फ्लावर मैंटिस की प्रजाति का सबसे बड़ा जीव है यह अधिकतर दक्षिण पूर्व एशिया में पाए जाते हैं फीमेल मैंटिस 5 इंच तक बड़ी पाई जाती हैं यह अपने भोजन में छोटे मोटे कीड़ों को खाते हैं यही नहीं यह उड़ने वाले पक्षियों को भी अपना भोजन बना लेते हैं
Credit: Pintrest
Atlas Moth
इसके पंख होते हैं जो करीबन 24 cm होते हैं और इसकी फीमेल प्रजाति के पंख इससे भी बड़े पाए जाते हैं इसका शरीर काफी छोटा होता है इसके पंखों में कई प्रकार पाए जाते हैं जिसमें से तो कुछ के रंग सांपों के स्किन जैसा होता है
Credit: Pintrest
मधुमक्खी
यह एकमात्र ऐसा इन्सेक्ट है जो फूंलों से रस चूसकर इकठ्ठा करती हैं इसका पालन भी किया जाता है इसके शरीर पर काले और पीले रंग की धारियाँ बनी होती हैं और यह खतरनाक डंक भी मारती है जिसके बाद वह हिस्सा कुछ ही मिनटों में सूज जाता है
Credit: Pintrest
Puss Moth Caterpillar
यह दिखने में बेहद ही खूबसूरत होते हैं इसका बिल्ली जैसा मुँह और आकार में सिर्फ 2 से 3 इंच ही लम्बे होते हैं इनका हरा रंग का शरीर प्रोटीन से भरा होता है यह पत्ते खाकर जीते हैं और यह चूहे पक्षी चमकादड़ जैसे जीवों का आसानी से शिकार बन जाते हैं
Credit: Pintrest
सर्दीयों में खाँसी- जुकाम से बचने के लिए जरुर करें ये उपाय