1970 के दशक में मुमताज का यह गाना काफी ज्यादा हिट था
1970 के दशक में आई फिल्म लोफर का गाना कोई शहरी बाबू सूपर डूपर हिट हुआ था जिसमें अदाकारा ने अपने डांस से फैंस को दिवाना बना दिया था
Credit: Googal
70 की दशक की दिग्गज अदाकारा हैं मुमताज
आपको बता दें की 1958 में आई फिल्म सोने की चिड़िया से मुमताज़ ने बॉलीवुड में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की इनका जन्म 31 जुलाई 1947 में हुआ था
Credit: Googal
बॉलीवुड मे कई हिट फिल्मों के लिए जानी जाती है
मुमताज ने बॉलीवुड मे कई हिट फिल्में आदमी और इंसान खिलौना अपना देश दो रास्ते जैसे फिल्मों मे बेहतरीन अभिनय की हुई है
Credit: Googal
साल 1974 में की शादी
मुमताज ने साल 1974 में मयूर माधवानी से शादी की मुमताज के पति पेशे से बहूत बड़े बिजनेसमैन हैं
Credit: Googal
मुमताज की 2 बेटियां है
मुमताज और मयूर माधवानी के दो बेटी भी हैं पहली बेटी का नाम नताशा और छोटी बेटी का नाम तान्या हैं दोनों बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं
Credit: Googal
50 साल बाद छोटे पर्दें पर दिखी मुमताज
टीवी रियालिटी शो इंडियन आइडल 13 के मंच पर बॉलीवुड के महान अभिनेता धरमेंद्र के साथ मुमताज नजर आई जिसमें मुमताज ने अपने सुपर हिट गाने पर डांस भी करते दिखी मुमताज ब्लैक आउटफिट के साथ गोल्डन चूड़िय पहनी हुई हैं
Credit: Googal
मुमताज ने 1977 के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया
1977 में आई फिल्म आईना के बाद मुमताज ने काम करना छोड़ दिया लेकिन आज भी फैंस उनके फिल्मों और गानों को बेहद प्यार देते हैं
Credit: Googal
इस फिल्म से बन गई बॉलीवुड की स्टार
1968 में आई दो रास्ते फिल्म ने मुमताज को एक दिग्गज अदाकारा बना दिया