वैलेंटाइन डे पर दोबारा शादी करेंगे नताशा और हार्दिक


12-02-2023 IST

14 फरवरी को लेंगे सात फेरे

    नताशा और हार्दिक मंगलवार 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर राजस्थान के उदयपुर में दोबारा शादी करने वाले हैं।

Credit: google

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

    नताशा और हार्दिक सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहे हैं। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। कपल की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है।

Credit: google

कपल का है एक बेटा

    कपल का एक प्यारा सा बेटा है। जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

Credit: google

तीन साल पहले की थी कोर्ट मैरिज

    कपल ने तीन साल पहले 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। इससे पहले दोनों ने नए साल के मौके पर बीच समंदर शिप में सगाई की थी।

Credit: google

उदयपुर में होगी शादी

    नताशा और हार्दित अपनी शादी के लिए जल्द ही उदयपुर के लिए रवाना होंगे।

Credit: google

प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारी शुरू

    कपल की शादी के कार्यक्रम 13 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। जो 16 फरवरी तक चलेंगे। इस शादी को लेकर नताशा और हार्दिक बहुत उत्साहित हैं।

Credit: google

फिलहाल शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं

    नताशा और हार्दिक की शादी की फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

Credit: google

आयशा शर्मा ने सिजलिंग पोज से ढाया कहर