इसको बनाने के लिए एक छोटे कंटेनर में नीम का रस दो बड़ी चम्मच गुलाब जल मिलाये और उसको रुई की मदद से फेस पर अप्लाई करें फिर 15 मिनट बाद फेस को साफ पानी से धो दें इससे स्किन तरोताज़ा और हाइड्रेट रहती है
Credit: pintrest
स्किन स्क्रब बनाएं
स्क्रब स्किन को गहराई से क्लीन करता है और ग्लोइंग बनता है इसको बनाने के लिए एक कटोरी में नीम पेस्ट लें एक बड़ी चम्मच ब्राउन शुगर या आप चाहें तो सफ़ेद चीनी भी ले सकते है उनको मिक्स करें और हलके हाथों से उसको अपने फेस पर राउंड राउंड स्क्रब करें और साफ पानी से धो लें
Credit: pintrest
पिम्पल्स को करे दूर
यह तो सभी को पता है नीम फेस के मुहासों के लिए बहुत ही प्रभावी है नीम में एंटी फंगल एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी की गुण मौजूद है जिससे फेस की प्रोब्लेम्स को जड़ से खत्म कर देता है
Credit: pintrest
नीम और एलोवेरा फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच एलोवेरा जेल लें और एक चम्मच नीम पाउडर को मिक्स कर लें इस पेस्ट को 15 मिनट तक लगाए और नार्मल साफ पानी से धो लें इससे आपकी कील मुहासों जैसी समस्या ख़त्म हो जाएगी
Credit: pintrest
नीम शहद का फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह फेस पैक आपको ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए इसको बनाने के लिए 15 से 20 नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें और उसमे एक चम्मच शहद मिला कर चेहरे पर सुख जाने तक लगा लें फिर हाथों को गीला कर चेहरे पर हलके हाथोने से मसाज करें और धो ले
Credit: pintrest
चेहरे को बनाये कोमल
नीम में एंटीऑक्सीडेंट होते है और एंटी सेफ्टिक गुण होते है जो हानिकारक बैक्टीरया को खत्म करने का काम करते है ये स्किन को कोमल और चमकदार बनता है इससे चेहरे पर निखार आता है और चेहरे के दाग धब्बो से छुटकारा मिलता है
Credit: pintrest
रोज़ाना पियें नीम का जूस
यह पीने में बेशक कड़वा होता है लेकिन नीम का जूस आपके ब्लड को साफ़ करता है जिससे आपकी स्किन natrually ग्लो करने लगती है इसको पीने से स्किन एलर्जी और पिम्पल्स को भी खत्म करता है
Credit: pintrest
भारत की ये जगहें हैं घूमने के लिए खास लेकिन उतनी ही डरावनी