एक्टर ओम प्रकाश का जन्म 19 दिसंबर 1919 को जम्मू में हुआ
Credit: Pintrest
12 साल की उम्र में सीखा संगीत
यह बचपन से ही हर कार्य में निपूर्ण थे इन्होने महज़ 12 साल की उम्र से ही क्लासिकल संगीत सीखना शुरू किया और समय के अंदर ही इन्होंने इसमें महारत हांसिल कर ली थी
Credit: Pintrest
करियर
सन् 1937 में ओम प्रकाश ने ऑल इंडिया रेडियो All India Radio ज्वाइन किया था जिसमें उन्हें केवल 25 रुपए की सैलरी मिलती थी वह उस समय ओम प्रकश फतेह दिन के नाम से काफी मशहूर हो गए थे
Credit: Pintrest
फ़िल्मी करियर की शुरुआत
ओम प्रकाश ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत दलसुख पंचोली की फिल्म दासी से की इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें महज़ केवल 80 रुपए की फीस अदा की थी
Credit: Pintrest
एक्टर ने जीता लोगों का दिल
दासी फिल्म में की गयी उनकी एक्टर ने लोगों का दिल जीत लिया था इसके बाद एक्टर ने पंचोली के साथ धमकी और आए बहार जैसी फिल्मों में भी काम किया
Credit: Pintrest
बॉलीवुड को दी कमाल की फ़िल्में
उन्होंने फिल्म चार दिन लाहौर और फिर रात की रानी जैसी फिल्मों में भी काम किया ओम प्रकाश ने आज़ाद सरगम मिस मैरी पहली झलक मन मौजी तेरे घर के सामने जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया
Credit: Pintrest
इनके साथ किया काम
उन्होंने कई बड़े बड़े कलाकारों के साथ फिल्म में काम किया जिनके नाम दिलीप कुमार राज कपूर अशोक कुमार के साथ साथ ऐसे कई कलाकार शामिल है
Credit: Pintrest
साल 1998 में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
ओम प्रकाश अपने अंतिम दिनों में काफी बीमार रहें थे जिसके बाद उनको दिल का दौरा भी पड़ गया था कुछ समय तक वह हॉस्पिटल में ही भर्ती रहे थे इस दौरान ओम प्रकाश कोमा में भी चले गए और 21 फरवरी साल 1998 को इस महान एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया