Om Prakash 25th Death Anniversary


21-02-2023 IST

जन्म

    एक्टर ओम प्रकाश का जन्म 19 दिसंबर 1919 को जम्मू में हुआ

Credit: Pintrest

12 साल की उम्र में सीखा संगीत

    यह बचपन से ही हर कार्य में निपूर्ण थे इन्होने महज़ 12 साल की उम्र से ही क्लासिकल संगीत सीखना शुरू किया और समय के अंदर ही इन्होंने इसमें महारत हांसिल कर ली थी

Credit: Pintrest

करियर

    सन् 1937 में ओम प्रकाश ने ऑल इंडिया रेडियो All India Radio ज्वाइन किया था जिसमें उन्हें केवल 25 रुपए की सैलरी मिलती थी वह उस समय ओम प्रकश फतेह दिन के नाम से काफी मशहूर हो गए थे

Credit: Pintrest

फ़िल्मी करियर की शुरुआत

    ओम प्रकाश ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत दलसुख पंचोली की फिल्म दासी से की इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें महज़ केवल 80 रुपए की फीस अदा की थी

Credit: Pintrest

एक्टर ने जीता लोगों का दिल

    दासी फिल्म में की गयी उनकी एक्टर ने लोगों का दिल जीत लिया था इसके बाद एक्टर ने पंचोली के साथ धमकी और आए बहार जैसी फिल्मों में भी काम किया

Credit: Pintrest

बॉलीवुड को दी कमाल की फ़िल्में

    उन्होंने फिल्म चार दिन लाहौर और फिर रात की रानी जैसी फिल्मों में भी काम किया ओम प्रकाश ने आज़ाद सरगम मिस मैरी पहली झलक मन मौजी तेरे घर के सामने जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया

Credit: Pintrest

इनके साथ किया काम

    उन्होंने कई बड़े बड़े कलाकारों के साथ फिल्म में काम किया जिनके नाम दिलीप कुमार राज कपूर अशोक कुमार के साथ साथ ऐसे कई कलाकार शामिल है

Credit: Pintrest

साल 1998 में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

    ओम प्रकाश अपने अंतिम दिनों में काफी बीमार रहें थे जिसके बाद उनको दिल का दौरा भी पड़ गया था कुछ समय तक वह हॉस्पिटल में ही भर्ती रहे थे इस दौरान ओम प्रकाश कोमा में भी चले गए और 21 फरवरी साल 1998 को इस महान एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया

Credit: Pintrest

शिल्पा रेड साड़ी में दिखी बेहद हॉट