ऑस्कर अवार्ड शो में हसिनाओं ने ग्लैमरस अंदाज में बिखेरा जलवा


13-03-2023 IST

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स

    ऑस्कर अवॉर्ड्स सामरोह से सेल्ब्स की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है जिसमें सितारों ने अपने शानदार लुक से कार्पेट पर हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही है

Credit: Google

दीपिका पादुकोण

    बॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ऑफ शोल्डर फिश कट गाउन में ऑस्कर अवार्ड सामरोह में सबकी ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया एक्ट्रेस ने अपने लुक से 95वें ऑस्कर अवार्ड सामरोह की शोभा बढ़ाई

Credit: Google

नाटू नाटू को किया प्रेसेंट

    इस साल के ऑस्कर अवार्ड शो में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक प्रेजेंटेटर के रूप में नजर आई ऑस्कर सामरोह को प्रजेंट करने पहुंटी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी एलिगेंस से सबका दिल जित लिया

Credit: Google

ब्लैक गाउन

    दीपिका ने ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन के साथ डायमंड नेकलेस और मैसी हेयरबन और न्यूड मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था

Credit: Google

हॉलीवुड सिंगर रिहाना

    अवार्ड सामरोह में रिहाना टू पीस के साथ नेट का टॉप कैरी की हुई थी हेयरबन और रेड लिप्स में रिहाना कार्पेट पर ग्लैमरस अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई

Credit: Google

रिहाना परफॉर्मेंस

    रिहाना ने ऑस्कर अवॉर्ड्स सामरोह के मंच पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से फैंस और वहां मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया अपनी परफॉर्मेंस के लिए ब्लैक रंग के खूबसूरत आउटफिट को चुना था जिसे उन्होंने डायमेंड्स के साथ पेयर किया था

Credit: Google

लेडी गागा

    हॉलीवुड टॉप सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा ब्लैक ड्रेस में ऑस्कर 2023 सामरोह में पहुंची एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस के साथ बोल्ड आईज और रेड लिप्स के सथ अपने ग्लैमरस लुक को पूरा किया

Credit: Google

सलमा हायेक

    मशहूर अमेरिकन अभिनेत्री सलमा हायके ऑरेंज कलर की शिमरी ड्रेस पहनकर 95वें ऑस्कर अवार्ड सामरोह की शोभा में चार चांद लगाने पहुंची थी 56 साल की एक्ट्रेस ने खुले बाल और पीच लिप्स में गजब की खूबसूरत दिखी

Credit: Google

एरियाना डेबोस

    हॉलीवुड मशहूर एक्ट्रेस एरियाना डेबोस 95वें ऑस्कर अवार्ड फंक्शन में प्लंजिंग नेकलाइन वाली व्हाइट कलर की थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर सामरोह में हुस्न का जलवा बिखेरते हुए नजर आई

Credit: Google

नोरा फतेही ने शेयर की शो इवेंट की फोटोज, देखें तस्वीरें