यह घर में लगाना शुभ माना जाता है लेकिन इसका खास ख्याल रखना होता है तुलसी के पौधे की ही तरह यह पौधा भी हमें भगवान से जोड़ता है और पवित्र होता है
Credit: Pintrest
दिखने में कैसा
यह 9 से 18 मीटर तक की ऊंचाई तक बढ़ सकता है इसका मध्यमाकार होता है और यह हमेशा हरा भरा रहता है शमी के पौधे में कांटे होते है इसकी टहनियां पतली और नीचे की ओर झुकी हुई होती है
Credit: Pintrest
दोष और बाधाओं को करे दूर
घर में बरकत होती है घर में धन की कमी नहीं होती इस पौधे को लगाने और पूजा करने से वास्तु दोष खत्म होता है आपके परिवार पर होने वाली बाधाओं को दूर करता है
Credit: Pintrest
विवाह दोष
हर रोज़ लगातार 45 दिनों तक शाम के समय इस पौधे के पास घी का दीपक जलाने से विवाह दोष दूर होता है और शादी से जुडी सभी बढ़ाएं दूर होती है
Credit: Pintrest
साढ़े साती दोष को करे दूर
जिन जातकों की ऊपर साढे साती और शनि की ढैय्या चल रही है या यूँ कहें की शनि दोष है तो उनको यह पौधा अपने घर में अवश्य लगाना चाहिए इसको लगाने से आपके ऊपर से दोष का प्रभाव कम होता है
Credit: Pintrest
कब लगाना चाहिए
इस पौधे को शनिवार के दिन घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है इसके अलावा इसको दशहरे के दिन घर में लगाने से तरक्की मिलती है
Credit: Pintrest
कैसे लगाना चाहिए
इस पौधे को लगाने के लिए केवल साफ मिटटी का ही इस्तेमाल करना चाहिए यही नहीं इस पौधे को लगाने के दौरान सही दिशा का ज्ञान जरूर रखे एक खास बात यह भी की इस पौधे को कभी भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए
Credit: Pintrest
तुलसी के पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स, कभी नही सूखेगा पौधा