शीजान खान की बढ़ी न्यायिक हिरासत
Nisha
31-12-2022 IST
thejbt.com
31 दिसंबर को खत्म हुई थी न्यायिक हिरासत
आज उसकी न्यायिक हिसारत खत्म हुई थी इसके बाद शीजान को वसई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने फिर से उनकी कस्टडी को बढ़ा दिया है।
Credit: google
हत्या का है आरोप
तुनिषा शर्मा ने शीजान से ब्रेकअप के बाद सुसाइड कर लिया। इस पर हत्या के सवाल उठ रहे हैं।
Credit: google
जांच में नहीं कर रहा सहयोग
पुलिस का कहना है कि शीजान खान जांच में सहयोग नहीं कर रहा हैं।
Credit: google
पुलिस को नहीं बता रहा पासवर्ड
पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि जांच के दौरान शीजान से उनका ई मेल और गूगल का पासवर्ड मांगा लेकिन उन्होंने नहीं दिया।
Credit: google
एक्ट्रेस की मां ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Credit: google
तुनिशा को मुस्लिम कल्चर में ढ़ालना चाहता था
शीजान तुनिशा को मुस्लिम कल्चर में ढ़ालना चाहता था और तुनिशा उसे अपना भी रही थी।
Credit: google
शादी का किया था वादा
तुनिशा की मां ने कहा कि शीजान ने तुनिशा से शादी करने का वादा किया था।
Credit: google
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने दिखाया अपना प्रिटी लुक
Read More