आपको स्पेन में मनाया जाने वाला टोमाटीना उत्सव के बारे में तो पता ही होगा ऐसा ही कुछ किया जाता है उत्तर प्रदेश के गांव सरसौल में इसमें दुल्हन का परिवार दूल्हे का स्वागत फूलों की बजाय टमाटर फेक कर करता है जो सुनने में काफी मज़ेदार है
Credit: pintrest
नगा थाबा अनुष्ठान मणिपुर
इस रस्म में दूल्हा दुल्हन पक्ष की तरफ से महिलाएं दो स्वस्थ मछलियों को एक साथ छोड़ती हैं कहा जाता है की यदि दोनों मछलियां एक साथ चलती हैं तो शादी शुदा जीवन खुशहाल बीतता है
Credit: pintrest
दूल्हे के कपडे फाड़ने की रस्म सिंधी
सिंधी में एक सांत नामक यह अजीब सा रिवाज है जिसमे दूल्हे का परिवार उसके सिर में तेल डाल देता है और दाये पैर में जूता पहनाया जाता है उससे दुल्हे को मिट्टी के बर्तन तोड़ने पड़ते हैं जिसके बाद दुल्हे के कपड़ों को फाड़ दिया जाता है जिसे करने से खुशहाल जीवन का प्रतीक है
Credit: pintrest
गुजरात में दूल्हे को शहद और दूध का सेवन कराना
यह मधुपर्क नाम के इस रिवाज में दुल्हन के पिता या माँ दूल्हे को पैरों को धोकर मंडप में लाते है जिसके बाद दूल्हे को शहद और दूध पिलाया जाता है
Credit: pintrest
बंगाली शादी में दूल्हे दुल्हन की माँ का शामिल नहीं होना
बंगाल में यह एक अलग रिवाज है जिसमे दूल्हे और दुल्हन की माँ शादी में शामिल नहीं होती प्राचीन मान्यताओं के अनुसार शादी को माँ की नज़र लग सकती है जिसको अशुभ माना जाता है
Credit: pintrest
गुजरात के उदयपुर गांव में लड़की की शादी होती है लड़की से
आपको यह जानकर हैरानी होगी की आज के तकियानुसी समाज भी एक गांव ऐसा है जहाँ बिना किसी परेशानी के लड़की की शादी लड़की से कराई जाती है वहां दूल्हा दुल्हन को लेने नहीं जाता बल्कि घर में ही इंतज़ार करता है वरना शादी को असफल माना जाता है