आयुर्वेदा के अनुसार इस पौधे के कई नाम हैं जैसे एयर प्लांट कैथेड्रल बेल्स मैजिक लीफ आदि वही इसको आयुर्वेद की भाषा में भष्मपथरी पणपुट्टी पाषाणभेद के नामों से जाना जाता है और मेडिकल साइंस में bryophyllum pinnatum नाम से जाना जाता है
Credit: Pintrest
खाने में कैसा
आपको बता दें पथरचट्टा का पत्ता आम पत्तों से थोड़ा मोटा होता है और इसका स्वाद खाने में खट्टा और नमकीन होता है
Credit: Pintrest
पथरी के लिए है फायदेमंद
यदि आपको पथरी की समस्या है तो आप इसका सेवन कर सकते हैं आपको करना यह है पथरचट्टे पत्ते को हलके गुनगुने पानी के साथ रोज़ सुबह खाली पेट इसका सेवन करें ऐसा नियमित रूप से करने पर आपको जल्द ही लाभ मिलेगा
Credit: Pintrest
पेट संबंधी समस्या
इसके अलावा आप रोज़ खाली पेट पथरचट्टे के 2 पत्तों के रस में सौंठ का चूर्ण मिलाकर सेवन करते हैं तो पेट दर्द में राहत मिलेगी यह पेट से जुडी सभी परेशानियों को दूर करता है
Credit: Pintrest
किडनी की समस्या
मूत्र विकारों urinary disorders जैसी परेशानी को ठीक करने के लिए पथरचट्टा काफी लाभकारी है आयुर्वेद के अनुसार यदि आप इसके पत्तों का काढ़ा बनाकर पीते हैं तो पेशाब में जलन पेशाब रुक रुक के आना जैसी समस्या दूर हो जाती हैं बवासीर जैसी परेशानी को भी ठीक करता है
Credit: Pintrest
घाव और सूजन को करे ठीक
आप घाव और सूजन वाली जगह पर पथरचट्टे के पत्तों का लेप बनाकर उसपर लगा सकते हैं यह शरीर में होने वाली खुजली और रैशिज को ठीक होता है