बथुए का साग जितना अधिक से अधिक सेवन किया जाए निरोग रहने के लिए उपयोगी है बथुए का सेवन कम से कम मसाले डालकर करें नमक न मिलाएं तो अच्छा है यदि स्वाद के लिए मिलाना पड़े तो सेंधा नमक मिलाएं और गाय या भैंस के घी से छौंक लगाएं
Credit: google
पेशाब में जलन
जिन लोगों को यह समस्या होती हैं उन सभी लोगों को बथुआ का प्रयोग करना चाहिए। सबसे पहले बथुआ उबाल लें और दोनों को साथ में छान लें फिर नींबू काली मिर्च जीरा और सेधा नमक डालकर उस पानी को पी जाएं
Credit: google
पेट की समस्या दूर
जब तक मौसम में बथुए का साग मिलता रहे नित्य इसकी सब्जी खाएं बथुए का रस उबाला हुआ पानी पीएं इससे पेट के हर प्रकार के रोग यकृत तिल्ली अजीर्ण गैस कृमि दर्द अर्श पथरी ठीक हो जाते हैं
Credit: google
पथरी को करें दूर
नित्य इसकी सब्जी खाएं बथुए का रस उबाला हुआ पानी पीएं इससे पेट के हर प्रकार के रोग यकृत तिल्ली अजीर्ण गैस कृमि दर्द अर्श पथरी ठीक हो जाते हैं
Credit: google
मासिक धर्म को करें दूर
पथरी हो तो 1 गिलास कच्चे बथुए के रस में शकर मिलाकर नित्य सेवन करें तो पथरी टूटकर बाहर निकल आएगी जुएं लीखें हों तो बथुए को उबालकर इसके पानी से सिर धोएं तो जुएं मर जाएंगी तथा बाल साफ हो जाएंगे
Credit: google
कब्ज की समस्या
मासिक धर्म रुका हुआ हो तो 2 चम्मच बथुए के बीज एक गिलास पानी में उबालें आधा रहने पर छानकर पी जाएं मासिक धर्म खुलकर साफ आएगा आंखों में सूजन लाली हो तो प्रतिदिन बथुए की सब्जी खाएं
Credit: google
सूजन फोड़े की समस्या
बथुआ आमाशय को ताकत देता है कब्ज दूर करता है बथुए की सब्जी दस्तावर होती है कब्ज वालों को बथुए की सब्जी नित्य खाना चाहिए कुछ सप्ताह नित्य बथुए की सब्जी खाने से सदा रहने वाला कब्ज दूर हो जाता है