मनी प्लांट की मिट्टी का समय समय पर ध्यान देते रहना चाहिए इसकी मिट्टी न तो ज़्यादा गीली हो और न ही ज़्यादा सूखी मिट्टी में हल्की सी नमी होनी चाहिए
Credit: pintrest
नियमित रूप से देंते रहे पानी
पौधों को नियमित रूप से पानी देते रहना ज़रूरी होता है ऐसे ही मनी प्लांट को मौसम के अनुसार पानी की ज़रूरत होती है गर्मियों में इसमें रोज़ाना पानी डालें वहीँ सर्दियों में इसमें पानी की ज्यादा अवश्यकता नहीं पड़ती
Credit: pintrest
पौधें में खाद भी जरुरी
अगर आप अपने पौधे को बचाना चाहते है तो समय समय पर इसमें खाद जरुर डालें इससे आपका मनी प्लांट हरा भरा और स्वस्थ होगा
Credit: pintrest
मनी प्लांट ट्रिमिंग
मनी प्लांट की समय समय पर ट्रिमिंग करनी भी ज़रूरी है वरना यह बढ़ता ही चला जायगा जिससे इसका लुक ख़राब होगा और देखभाल करना भी मुश्किल हो जाएगा इसके पीले मुरझाये पत्तों को अलग करना ज़रूरी है
Credit: pintrest
बदलते रहें पानी
यदि आपके घर में पानी वाला मनी प्लांट है तो उसका समय समय पर पानी बदलते रहें इससे आपका पौधा जल्दी ग्रो करेगा और हरा भरा भी होगा
Credit: pintrest
जानिए क्या है ब्रेन स्ट्रोक की बामारी और शरीर पर इसका प्रभाव ?