सर्दियों में ऐसे करें नाखूनों की देखभाल
Shruti Singh
25-01-2023 IST
thejbt.com
बेस कोट
नाखूनों पर किसी अच्छे ब्रेंड का बेस कोट लगा सकती है। ऐसा करने से नाखून सुरक्षित रहते है।
Credit: Pinterest
मॉइस्चराइजर लगाएं
नाखूनों पर पैट्रोलियम जैली लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें। इससे नेल्स का खुदरापन कम हो जाएगा।
Credit: Pinterest
क्यूटिकल क्रीम
ठंड के मौसम में नाखूनों के क्यूटिकल्स रुखे होकर फटने लगते है। ऐसे में उन पर क्यूटिकल क्रीम लगा सकते है।
Credit: Pinterest
नेल मास्क
नाखूनों की देखभाल के लिए उन पर नेल मास्क लगाना बेहतर ऑप्शन होगा।
Credit: Pinterest
पानी से बचे
सर्दियों में ज्यादा समय तक हाथ पानी में नहीं रखने चाहिए। इससे नाखून खराब हो जाते है।
Credit: Pinterest
ग्लव्ज का प्रयोग करें
घर की सफाई करने के लिए ग्लव्ज का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपको नाखूनों में गंदगी जमा नहीं होगी।
Credit: Pinterest
मैनिक्योर
सर्दियों के दौरान नाखूनों का एक्सटेंशन या फिर मैनिक्योर कराने से बचना चाहिए।
Credit: Pinterest
इन तरीकों से 5 मिनट में गुस्से को कर सकते है कंट्रोल
Read More