आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी की सोडे का इस्तेमाल आप बदलते मौसम में अपने पौधों को बचाने में कर सकते हैं पानी में एक चम्मच सोडा मिला कर उसे पौधे में डालें इससे आपका पौधा कभी मुरझाएगा नहीं
Credit: Pintrest
विटामिन्स की गोलियां
आमतौर पर घर में पाए जाने वाली विटामिन्स की गोलियों को एक्सपायर हो जाने के बाद फेंक दिया जाता है लेकिन अब आप इसे फेंके नहीं क्योंकि आप इसका इस्तेमाल पौधों को बदलते मौसम से और कीड़ों से बचा सकते हैं इसके इस्तेमाल से फूलों में कीड़े नहीं लगते
Credit: Pintrest
मिट्टी के गमले
यदि आप अपने पौधों के लिए प्लास्टिक के गमलों का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही इन्हें बदल दीजिये और उनकी जगह मिट्टी के गमलों का इस्तेमाल कीजिये शायद आपको मालूम ना हो प्लास्टिक के गमलों में पौधों को सही मात्रा में पोषक तत्व नहीं मिल पाते और न ही अच्छे से पनप पाते हैं
Credit: Pintrest
वाटर स्प्रे का करें इस्तेमाल
गर्मियों के मौसम में एक से दो मग पानी डालना सही है लेकिन सर्दियों के मौसम में सही मात्रा में पानी डालना चाहिए अधिक पानी से पौधा मर सकता है इसलिए वाटर स्प्रे का इस्तेमाल कीजिये
Credit: Pintrest
कोमल पौधों को रखें अंदर
सर्दियों में कोमल और छोटे पौधों को हमेशा घर के अंदर ही रखें आप घर के उस एरिया में भी रख सकते हैं जहां हलकी धूप आती हो यदि बर्फ से बचाना हो तो बाहर रखें पौधों को अच्छे से कवर करें
Credit: Pintrest
सर्दियों में लगाएं यह पौधे
यदि आप सेरिड्यों में सही पौधे लगाने की सोच रहें हैं तो आप एस्टर फ्लावर प्लांट लगाना सबसे बेस्ट है इस मौसम में इसका बीज भी आसानी से मिल जाता है