इसके लिए आपको मैदा नमक बेकिंग पाउडर लहसुन सिरका सोया सॉस काली मिर्च पत्ता गोभी कद्दूकस किया गाजर आप चाहे तो इसमें पनीर भी एड कर सकते है नॉन वेज मोमोज के लिए इन सबके साथ आप थोड़ा मीट इस्तेमाल कर सकते है
Credit: pintrest
आटे को गूथ लें
सबसे पहले एक बर्तन में मैदा को छान लें फिर उसमे स्वादानुसार नमक बेकिंग पाउडर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर आटे को अच्छी तरह से मल लें और उसे 10 मिनट के लिए छोड़ दे
Credit: pintrest
स्टफ़िंग को करें तैयार
मोमोज स्टफिंग बनाने के लिए सबसे पहले फ्राई पैन में तेल डालने फिर उसमे कटी हुई सभी सब्जियों को डाल कर अच्छे से फ्राई कर लें और उसमे अपने स्वाद के अनुसार मसलें डालकर स्टफिंग को तैयार कर लें
Credit: pintrest
स्टफिंग को अच्छे से भरें
गुथे हुए आटे से छोटी छोटी साइज की पतली रोटियां बेल लें और फिर उसमें स्टफिंग को ठंडी करके अच्छे से भर लें और उसे मोमोस का आकार दें
Credit: pintrest
मोमोज को करें अच्छे से स्टीम
स्टफिंग भर जाने के बाद इडली बनाने वाले बर्तन में मोमोज पर ऑयल लगा करदें जिससे वह बर्तन पर चिपके ना और एक एक करके अच्छे से रख दे उसके बाद इडली की तरह उन सभी को स्टीम यानी भाप लगा दें और 20 से 25 मिनट बाद उन सभी को निकाल लें
Credit: pintrest
मोमोज की spicy चटनी
सभी की पसंददीदा मोमोज की स्पाइसी चटनी बनाने के लिए कुछ सूखी लाल मिर्च लें और उसे गर्म पानी में थोड़ी देर के लिए डालें रखे फिर उसके 5 मिनट बाद निकाल लें पूरा 1 लहसुन कटा हुआ अदरक 2 से 3 बड़े टमाटर लें इन सभी को एक साथ पीस कर फ्राई पैन में छोंक लें
Credit: pintrest
ऐसे करें सर्व
मोमोज को आप लाल तीखी चटनी और मेयोनीज के साथ सर्व करेंआप चाहें तो मोमोज को तेल में फ्राई करके भी सर्व कर सकते है और इसके साथ आप कोल्ड ड्रिंक का भी मज़ा ले सकते है