सर्दियों में शरीफा खाने से होते है यह शानदार फायदे
Poonam Chaudhary
21-12-2022 IST
thejbt.com
दिमाग को रखे शांत
शरीफा में मौजूद विटामिन बी काम्प्लेक्स होता है जो दिमांग को शांत रखता है साथ ही चिड़चिड़ा पन भी दूर करता है
Credit: Pintrest
ब्लड प्रेशर को रखे सही
इसमें सोडियम और पोटैसियम की मात्रा होती है जो ब्लड प्रेशर में अचानक बदलाव को कंट्रोल करने में मदद करता है
Credit: Pintrest
कैसे खाये शरीफा
इसके लिए पहले आप शरीफे को एक पेपर में लपेट कर चावल के डब्बे में सबसे नीचे की ओर रख दें और 3 से 4 दिन बाद निकाल दे यह अब पक कर तैयार है
Credit: Pintrest
शरीफा के पत्ते
शरीफा के पत्तों का काढ़ा पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है
Credit: Pintrest
शरीफा का अन्य नाम
शारिका को दूसरे नाम से भी जाना जाता है जो है सीताफल
Credit: Pintrest
शरीफा कब खाना चाहिए
इसका सेवन आप कभी भी कर सकते है लेकिन सबसे ज़्यादा फायदा यह सुबह के समय खाने से होता है यह हमारे शरीर को मजबूत बनाता है
Credit: Pintrest
शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा कैसे करें
Read More