बालों में मेहंदी लगाने के है कई फायदे


29-01-2023 IST

दो घंटे में पाएं कलरफुल बाल

    आप मेंहदी के पत्तों को सीधा तोड़कर उसका पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं या फिर मार्किट में मेंहदी खरीदकर उसमें सही मात्रा में पानी मिलाकर और थोड़ा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाये और बालों में लगाकर उसको 2 घंटे तक लगाकर रखे इसके बाद सादा पानी से धो दें

Credit: Pintrest

नेचुरल कंडीशनर

    मेहंदी में विटामिन C के भरपूर गुण पाए जाते हैं जो बालो को नेचुर रूप से शाइन देते हैं और साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है बालों के लिए यह एक बेहतरीन हेयर मास्क है

Credit: Pintrest

डेंड्रफ की समस्या

    मेहंदी लगाने से स्कैल्फ के ऑयल प्रोडक्शन को नियंत्रित करता है इससे बालों में डैंड्रफ जैसी समस्या कम हो जाती है और दोबारा डेंड्रफ की वापसी नहीं हो पाती है मेंहदी में एंटी फंगल के गुण पाए जाते हैं

Credit: Pintrest

ऑयली हेयर

    मेहंदी को मुल्तानी मिट्टी से साथ मिलाकर बालों में लगाए और उसको 3 से 4 घंटे रहने दे और फिर देखे परिणाम इससे आपके बालों में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल निकल जायेगा साथ ही इससे बालों की ग्रोथ 3 से 4 प्रतिशत बढ़ जाती है

Credit: Pintrest

हफ्ते में कितनी बार लगाएं

    जिनको बाल झड़ना सफ़ेद बाल रुसी बालों की शाइन और कम ग्रोथ जैसी समस्या है वह मेंहदी के हेयर मास्क को लगाए इसको आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं

Credit: Pintrest

माइग्रेन में लाभदायक

    मेहंदी की तासीर ठंडी मानी जाती है जिसको लगाने से सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्याओं मिलता है और काफी फायदा देती है

Credit: Pintrest

दिल्ली जा रहे हैं तो इन स्ट्रीट फूड्स को जरुर करें ट्राई