साउथ की इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में चलाया जादू


17-02-2023 IST

रकुल प्रीत सिंह

    रकुल प्रीत सिंह को आपने हिंदी फिल्म यारियां में तो जरूर देखा होगा इन्होंने साउथ की फिल्म के साथ साथ बॉलीवुड में भी अब अपना काफी नाम बना लिया है

Credit: Pintrest

श्रुति हासन

    डायरेक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने साउथ के साथ हिंदी की कई फिल्मों में काम किया है उन्होंने बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स के साथ लीड रोल में काम किया है

Credit: Pintrest

पूजा हेगड़े

    पूजा हेगड़े बॉलीवुड हिंदी फिल्म अभिनेत्री हैं यह एक्टिंग के साथ साथ मॉडलिंग भी करती हैं इनका जन्म मुंबई में ही हुआ था पूजा ने हिंदी के अलावा तुलु अंग्रेजी कन्नड़ तमिल भाषा का भी ज्ञान हैं

Credit: Pintrest

तापसी पन्नू

    इन्हें आखिर कौन नहीं जनता भला कंचना जैसी होर्रर कॉमेडी फिल्म में काम करने वाली तापसी पन्नू ने हिंदी फिल्मों में भी अपना खूब नाम बनाया है

Credit: Pintrest

इलियाना डिक्रूज़

    आप साउथ की फिल्मों के साथ साथ इनकी कई हिंदी फिल्मों को भी देख सकते हैं इलियाना ने मैं तेरा हीरो जैसी कमाल की फिल्म में काम किया है

Credit: Pintrest

तमन्ना भाटिया

    इन्होने तमिल तेलगु के साथ हिंदी फिल्मों में भी खूब नाम बनाया है इन्होने फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा से हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की

Credit: Pintrest

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेंस में नजर आई 49 साल की मलाइका