मध्य प्रदेश की ये जगहें प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए हैं बेहद खास


02-03-2023 IST

ग्वालियर

    मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर बेहद शानदार और ऐतिहासिक जगह है। यहां आप किले में भी फोटोशूट करा सकते हैं।

Credit: Google

पचमढ़ी

    पचमढ़ी एक हिल स्टेशन है। जहां आप पहाड़ और पर्वतों के साथ साथ झरनों के पास फोटोशूट करा सकते है। इस जगह आप पार्टनर के साथ घूमने भी जा सकते हैं।

Credit: Google

मांडू

    मध्य प्रदेश का मांडू शहर अपने ऐतिहासिक महत्व को लेकर काफी चर्चित जगह है। महलों और कियों के पास के पास यादगार फोटोशूट करा सकते हैं।

Credit: Google

रानी कमलापति पैलेस

    मध्य प्रदेश के रानी कमलापति पैलेस में भी प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। डार्क कलर के कपड़ों के साथ इन जगहों पर फोटो क्लिक कराएं शानदार लगेगा।

Credit: Google

गौहर महल

    भोपाल का गौहर महल फोटोशूट के लिए ख़ास हो सकता है। यहां आप पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज में फोटो क्लिक कराएं।

Credit: Google

पंचवटी नौका विहार

    आप प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए मध्य प्रदेश के ग्वारीघाट के साथ साथ भेड़ाघाट स्थित पंचवटी नौका विहार भी जा सकते हैं। यहां पर जाकर नांव पर फोटोशूट कराएं।

Credit: Google

बरगी डैम

    मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में बरगी डैम पर प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं। यहां शाम के समय फोटोशूट आपकी तस्वीर में जान डाल देगा।

Credit: Google

साउथ इंडियन की मशहूर डिशेस देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी