यह पौधे घर में लगाने होते हैं शुभ


05-03-2023 IST

तुलसी का पौधा

    तुलसी के पौधे में कई चिकित्सीय गुण पाए जाते हैं यह वातावरण को साफ़ करने के साथ साथ मच्छरों को भी दूर भागता है आप तुलसी को घर के प्रवेश द्वार के पास बालकनी या खिड़की और घर की छत पर लगा सकते हैं

Credit: Pintrest

जेड प्लांट

    आप इसको घर के अंदर या फिर अपने ऑफिस में भी रख सकते हैं यह पौधा पुनर्जनन और अच्छे विकास का प्रतीक माना गया है इस पौधे को कभी भी बाथरूम में न रखें

Credit: Pintrest

बैंबू प्लांट

    लकी बैंबू के पौधे की डंठल की संख्याओं का काफी बड़ा प्रभाव पड़ता है जैसे मान लीजिये लकी बैंबू में 5 डंठल है तो वह आपके भाग्य के लिए शुभ है यदि 6 हैं तो वह आपके स्वास्थ्य के लिए और यदि 21 डंठल हैं तो वह स्वास्थ्य और वैभव के लिए बेहद ही शुभ माना जाता है इस पौधे पूर्वी दिशा में रखना चाहिए

Credit: Pintrest

मनी प्लांट

    मनी प्लांट घर में अच्छे भाग्य लाना का श्रोत है यह वित्तीय परेशानियों को खत्म करता है इसको कम देखभाल की जरूरत होती है

Credit: Pintrest

एरिका पाम

    वास्तु शास्त्र के अनुसार एरिका पाम घर में लगाने से अच्छा स्वास्थ्य और अच्छा भाग्य लाता है यह घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है

Credit: Pintrest

रबर प्लांट

    इस पौधे के बड़े बड़े पत्ते होते हैं यह जमीं में लगाने से विशाल रूप ले लेता है इसको आप घर में रख सकते हैं यह बहुतायत प्रदान करता है

Credit: Pintrest

जानें Avocado खाने के हैरान कर देने वाले फायदे