सुपारी गणेश जी को बहुत प्रिय है और उन्हें शुभ-लाभ का देवता माना गया है। यानी सुपारी के उपाय करने गणेशजी के साथ साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और कई परेशानियों को दूर करती हैं।
Credit: Google
नौकरी और व्यापार में तरक्की
शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा कर सुपारी और एक रूपए का सिक्का चढ़ाएं। अगले दिन सुबह पीपल के पेड़ के सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें।
Credit: Google
बिगड़े काम बनेंगे
पान के एक पत्ते पर देशी घी में लाल सिंदूर मिलकर स्वस्तिक बनाएं। कलावे में लपेटी सुपारी पत्ते पर रखें। बुधवार को गणेशजी की पूजा के बाद इन्हें लाल कपड़े में लपेटकर पूजा घर में रख दें।
Credit: Google
धन प्राप्ति के लिए
यदि आप आर्थिक तंगी तो गणेशजी की पूजा के बाद सुपारी को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन लाभ में बढ़ोत्तरी होगी और आर्थिक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
Credit: Google
विशेष कार्य में सफलता
कोई विशेष कार्य करना है तो एक पूजा की सुपारी और एक लौंग भगवान गणेश के समक्ष लाल कपड़े में रखकर ॐ गं गणपतए नमः मंत्र का जाप करें। फिर वह कार्य करने जाएं तो इसे साथ रख लें।
Credit: Google
नजरदोष
अगर घर के किसी सदस्य को किसी की नजर लगी है तो सुपारी को 7 बार उस व्यक्ति के सिर उतार कर हवन कुंड में जला दें। इससे उस पर आई बला टल जाएगी।
Credit: Google
विवाह में आ रही बाधा
यदि संतान के विवाह देरी हो रही है तो एक सुपारी को अबीर लगाकर चंडी की डिब्बी में रख पूजा घर में पूर्णिमा के दिन रख दें। आपके घर में जल्दी मंगल बेला आएगी और शहनाई बज उठेगी।
Credit: Google
सुबह उठते ही धरती मां को करें स्पर्श, मिलेगा आशीर्वाद