पिस्टल क्रिम कलर की साड़ी में सामंथा रुथ प्रभु बेहद प्यारी लग रही है उन्होंने इस साड़ी के साथ प्लेन सफेद रंग का बलाउज पेयर किया हुआ है इसे खूबसूरत लूक देने के लिए हेयर को बन बनाया हैऔर बड़ी सी इंयरींग पहनी हुई है
Credit: Googal
राशि खन्ना
राशि खन्ना हल्के गुलाबी रंग में बेहद हॉट लग रही हैं अपने लुक को पूरा करने के लिए राशि ने गले में नैक्लेस पहना है यह साड़ी राशि के खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं।
Credit: Googal
श्रुति हासन
श्रुति हासन इस प्लेन ब्लैक जॉर्जेट साड़ी और मैचिंग फुल स्लीव बैकलेस ब्लाउज़ पहनकर बेहद खूबसूरत लग रही है इस लुक को पूरा करने के लिएआम्रपाली ज्वेल्स के स्टेटमेंट ड्यूल टोन्ड नेकलेस और झुमके को कैरी किया है
Credit: Googal
पूजा हेगड़े
नारंगी रेशम की साड़ी में पूजा हेगड़े काफी शानदार लग रही है इस लुक को अपने पारंपरिक रूप से बहुत सारे आभूषणों से पूरा किया है
Credit: Googal
रकुल प्रीत सिंह
रकुल इस ग्रीन फ्लावर प्रिंटेड लंहगे में बला की खूबसूरत लग रही है इसे भारतिय लुक देने के लिए गले में नैक्लेस पहना है इस लंहगे के साथ बालों को औपन रखा है
Credit: Googal
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल शरारा सूट विद हैवी इम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टा कहर ढा रही है आप इस ड्रेस को किसी खास मौके या शादी में कैरी कर सकती है
Credit: Googal
अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी ने इस फोटो में ब्लैक साड़ी पहनी हुई नजर आ रही है। साड़ी के पलू पर गोल्ड इम्ब्रॉयडर्ड वर्क किया हुआ है इस लुक को अनुष्का
ने हैवी ज्वैलरी से पूरा किया है