पालक के अधिक सेवन से हमारी किडनी प्रभावित होती है जिससे किडनी स्टोन हो जाने का खतरा हो सकता है पालक में ऑक्सलेट नमक तत्व होता है जिसकी अधिक मात्रा हो जाने से किडनी स्टोन हो सकती है
Credit: Pintrest
खून को करें पतला
पालक में मौजूद विटामिन ई भरपूर मात्रा में मिलता है जो खून को पतला बनाता है जिन लोगों को खून के धक्के जमने की परेशानी होती है उनको डॉकटर्स पालक खाने की सलह देते है लेकिन इसके अधिक सेवन से खून ज्यादा पतला हो सकता है जिससे कई बीमारी भी हो सकती हैं
Credit: Pintrest
पेट की परेशानी
इसके अधिक सेवन से मतली उल्टी पेट में दर्द जैसी कई परेशानियां हो सकती हैं जिससे खाना पचने में दिक्कत हो सकती है
Credit: Pintrest
हाई ब्लड प्रेशर की सम्स्या
यह एक गंभीर बीमारी है इसके कारण शुगर स्ट्रोक किडनी फेल दिल की बीमारी या किसी किसी की मौत भी हो सकती है इसलिए पालक को जरुरत से ज्यादा सेवन करने से बचें
Credit: Pintrest
गैस की समस्या
पालक के अधिक सेवन से पेट में सूजन गैस होना पेट फूलने जैसी दिक्क्तें सामने आती है जिसके कारण खाना अच्छे से नहीं पचता और भोजन भी नहीं कर पाते
Credit: Pintrest
कैसे करें पालक का सेवन
पालक का सही तरीके से सेवन के लिए जिससे हमें कोई नुकसान न पहुचें इसके लिए 1 दिन में केवल 100 ग्राम पालक का सेवन करना चाहिए