सर्दियों के सीजन में ऊनी कपड़ों को धोने से टिप्स
janbhawna Times
07-12-2022 IST
thejbt.com
पहले दाग हटाएं
ऊनी कपड़े में दाग लग जाने पर उसे तुरंत हटाएं पहले डिटर्जेट में पानी मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाएं
Credit: Google
गुनगुना पानी
पहले पानी को हल्का गुनगुना कर ले
Credit: Google
बेस्ट डिटर्जेंट का उपयोग करें
ऊनी कपड़ों को धोने के लिए सॉफ्ट डिटर्जेंट का उपयोग करें इससे आपके कपड़े खराब नहीं होंगे
Credit: Google
विनेगर का इस्तेमाल करे
अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े सिकुड़ न तो 1/2 कप सिरका का उपयोग करें इससें कपड़े सॉप्ट होते है
Credit: Google
कपड़े पलटकर साफ करें
कपड़े उलट कर धोएं और सूखनें दें इसके अलावा जिप वाले कपड़ो को चेन लगाकर ही साफ करें
Credit: Google
वॉशिंग में मशीन में ऐसे करें साफ
अगर आपके कपड़े मशीन फ्रेंडली हैं तो इन्हें मशीन के डेलिकेट मोड में डालकर ही साफ करें ऐसा करने से ये मशीन में खराब नहीं होंगे
Credit: Google
जानें अल्जाइमर के मरीज को क्या खाना है और क्या नहीं
Read More