कई बार रिश्ते में ऐसा होता है जब हमारे पार्टनर से किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है। इस समय अपने पार्टनर से बात करना बंद न करें।
Credit: google
कमियां न निकालें
अक्सर ऐसा होता है हम अपने पार्टनर की कमियां निकालने लगते हैं जिससे उन्हें बुरा फील होता है। एक अच्छे रिलेशनशिप को बनाए रखने के लिए जरूरी है छोटी-छोटी बातों को लेकर रोक टोक न करें।
Credit: google
पार्टनर की तारीफ करें
समय समय पर अपने पार्टनर की तारीफ करें इससे दोनों के बीच प्यार बढ़ता है।
Credit: google
पास्ट को याद न करें
अपने पार्टनर की तुलना कभी भी अपने एक्स से न करें।
Credit: google
साथ में बिताए खूबसूरत लम्हों को याद करें
लड़ाई होने पर कई बार मूड ऑफ हो जाता है ऐसे में अपने पार्टनर को साथ में बिताए पलों की याद दिलाते रहें।
Credit: google
शक न करें
अक्सर ऐसा होता है पार्टनर के कहीं बाहर गया है। तो बेवजह उस पर शक न करें। ऐसा करने से रिश्ता खराब होता हैं।
Credit: google
एक दूसरे को समझें
रिश्ते में कैसा भी मोड़ आ जाए अपने पार्टनर की परेशानी को जररू समझें। उन्हें एहसास दिलाएं कि आप हर सुख दुख में उनके साथ हैं।