स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज पहली पुण्यतिथि


06-02-2023 IST

लता मंगेशकर का जन्म

    लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था। उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर संगीत इंडस्ट्री के जाने पहचाने नाम थे।

Credit: google

भाई और बहन

    चार भाई और बहन हैं इनमें आशा भोसले उषा मंगेशकर मीना मंगेशकर हृदयनाथ मंगेशकर हैं। साल 1942 में लता मंगेशकर के पिता का निधन हो गया। पिता के निधन के बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी लता जी के कंधे

Credit: google

इस फिल्म से मिली पहचान

    वर्ष 1948 में आई फिल्म महल में लता मंगेशकर ने गाना गाया था। ये गाना अभिनेत्री मधुबाला पर फिल्माया गया था। इस गाने ने लता दीदी को बतौर सिंगर हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाई।

Credit: google

पुण्यतिथि पर कई कार्यक्रम

    लता दीदी को को याद करने हुए कई कार्यक्रम का आजोयन किया गया है। रविवार को राष्ट्र की आवाज लता दीदी के नाम पर प्रोग्राम हुआ।

Credit: google

कई पुरस्कारों से किया गया सम्मानित

    लता दीदी को कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अपने करियर में 30 हजार से ज्यादा गाने गाए थे। लता को साल 1969 में सरकार ने पद्म भूषण और 2001 में भारत रत्न दिया था।

Credit: google

सैंड आर्टिस्ट ने बनाई तस्वीर

    लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र किनारे लता दीदी की रेत से मूर्ति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Credit: google

पिछले साल हुआ था निधन

    6 फरवरी 2022 को 92वें साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन को गया था। उनके अंतिम संस्कार में पीएम मोदी समेत कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे।

Credit: google

पूल किनारे नम्रता माल्ला ने दिए सेक्सी पोज