उलेमा बोर्ड ने कहा पठान फिल्म को रिलीज ना किया जाए
Poonam Chaudhary
17-12-2022 IST
thejbt.com
बेशर्म रंग गाने पर हुआ बवाल
मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने इस गाने पर नज़रगी जताते हुए कहा इस फिल्म का यह गाना अश्लीलता फैला रहा है और इसमें इस्लाम का गलत तरीके से प्रचार किया गया है जिससे काफी लोग अपना गुस्सा भी ज़ाहिर कर रहे है
Credit: pintrest
ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी ने लिया स्टैंड
ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी ने कहा फिल्म को बायकॉट किया जाएँ और लोगों को यह फिल्म ना देखने की सलाह भी दी इसी के साथ यह भी कहा की इस फिल्म को रिलीज़ होने नहीं देना चाहिए जिस पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने भी अपनी सहमति दी
Credit: pintrest
पठान एक सम्मानित नाम
सैयाद अनस अली ने सेंसर बोर्ड और भारत के सिनेमाघरों से इस फिल्म को न चलानी की अपील की और कहा इसमें शाहरुख़ का नाम पठान है जो बेहद ही सम्मानित बिरादरी है लेकिन शाहरुख़ को इस फिल्म में गलत तरह से पेश किया
Credit: pintrest
किस दिन को होगी पठान रिलीज़
शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान अगली साल 25 जनवरी 2023 को होने वाली है
Credit: pintrest
फिल्म के पहले गाने पर ही हुआ विवाद
इस फिल्मे का पहला गाना बेशर्म रंग आते ही हिन्दू संगठनों ने नाराज़गी ज़ाहिर की कहा इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की ड्रेस पेहेन कर आपत्ति जनक सीन किया है
Credit: pintrest
दर्ज की गयी शिकायत
इस फिल्म के स्टार कास्ट के खिलफ बिहार के मुजफ्फर जिले की अदालत में इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है जिसकी सुनवाई 3 जनवरी 2023 को होगी