शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि दाहिने हाथ की हथेली के ऊपरी हिस्से पर यदि आपके हाथ में तिल पाया जाता है तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में जातक धनवान होगा
Credit: google
बाएं हाथ की हथेली पर तिल
बाएं हाथ की हथेली पर तिल निकलना यह तिल कई लोगों के शरीर के अंगों पर पाया जाता है ऐसे लोग पैसा तो खूब कमाते हैं लेकिन खर्चे करने के कारण उनके पैसें नहीं रूक पाते हैं
Credit: google
सूर्य पर्वत
कई लोगों के हथेलियों में यह तिल पाया जाता है हथेली में रिंग फिंगर के नीचे सूर्य पर्वत पर तिल के निशान होने का अर्थ है कि जातक के मान सम्मान में कभी रहेगी अपमान झेलना पड़ सकता है
Credit: google
चंद्र पर्वत
यह तिल कई लोगों के हाथ की हथेली में देखा जा सकता है हथेली में दाहिने ओर चंद्र पर्वत पर तिल है तो यह विवाह में देरी और रोग होने का संकेत हैं मन अस्थिर रहेगा
Credit: google
केतु क्षेत्र
हथेली में केतु क्षेत्र में तिल होने का संकेत है कि जातक बचपन में उसे अनेक प्रकार के दु:खों का सामना करना पड़ेगा
Credit: google
शुक्र पर्वत
शुक्र पर्वत पर तिल होने का अर्थ है कि जातक दांपत्य जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करेगा साथ ही जीवन साथी के साथ हर छोटी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है
Credit: google
बीचोंबीच तिल
जिन लोगों के हाथ की हथेलियों में यह तिल पाया जाता है ऐसे लोगों क धन में काफी लाभ मिलता है हथेली के बीचोंबीच में तिल होने का अर्थ है कि जातक को धन की कभी नहीं रहेगी हर क्षेत्र में उसे सफालता मिलेगी