पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने वाले योगासन


01-02-2023 IST

वज्रासन

    वज्रासन पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है। इसके साथ ये फिगर को भी अच्छा करता है। यह भोजन पचाने में उत्तम योगासन है।

Credit: google

धनुरासन

    यह आसन पेट की मांसपेशियों को मजबूत रखता है। ये पेट के साथ रीढ़ की हड्डी को भी मजबूत रखता है।

Credit: google

कपालभाति

    ये सबसे सरल और अच्छा आसन है। कपालभाति करने से गैस कब्ज और अपच की समस्याएं नहीं होती है।

Credit: google

त्रिकोणासन

    यह आसन भूख को उत्तेजित करता है। कब्ज से राहत दिलाता है।

Credit: google

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

    ये आसन पेट के अंगों की मालिश करता है।

Credit: google

पवनमुक्तासन

    पवनमुक्तासन वाली मुद्रा गैस और पेट की बीमारियों को दूर करती है।

Credit: google

बालासन

    बालासन या चाइल्ड पोज की मुद्रा तनाव को छोड़ देती है और आपके दिमाग को शांत करती है। योग मुद्रा आपके जांघों कूल्हों और लसीका प्रणाली के लिए भी फायदेमंद है।

Credit: google

भयंकर पेट की जलन से बचने के जबरदस्त उपाय