अमेरिकी बाजार की तरफ से अडानी ग्रुप को लगा बड़ा झटका, डाऊ जोंस से बाहर होंगे शेयर

साल 2023 भारत के उद्योगपति गौतम अडानी के लिए अभी तक बेहद खराब रहा है अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब अडानी ग्रुप को अमेरिकी बाजार की तरफ से भी बड़ा झटका लगा है बता दें, डाऊ जोंस ने अडानी समूह के तीन शेयरों अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स व स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट के एएसएम को स्थिरता सूचकांक से बाहर करने का फैसला किया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

साल 2023 भारत के उद्योगपति गौतम अडानी के लिए अभी तक बेहद खराब रहा है अडानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब अडानी ग्रुप को अमेरिकी बाजार की तरफ से भी बड़ा झटका लगा है बता दें, डाऊ जोंस ने अडानी समूह के तीन शेयरों अदाणी एंटरप्राइजेस, अदाणी पोर्ट्स व स्पेशल इकोनॉमिक जोन और अंबुजा सीमेंट के एएसएम को स्थिरता सूचकांक से बाहर करने का फैसला किया है।

अमेरिकी बाजार के इंडेक्स की तरफ से कहा गया कि, अडाणी ग्रुप के स्टाक्स में गड़बड़ी की खबरों के बाद यह फैसला लिया गया है जिसके बाद कंपनी के शेयरों को 7 फरवरी 2023 को इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा। कुछ समय पहले तक अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर जो 3442 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था आज वह 1565 रुपये प्रति शेयर पर आ गया है। शुक्रवार को भी अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

बता दें, अडानी ग्रुप में ये उथल-पुथल का सिलसिला हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद शुरू हुआ। दरअसल हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के वित्तीय लेन-देन को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए है और इसको लेकर अडानी ग्रुप पर कई आरोप भी लगाए। तबसे अडानी ग्रुप को एक के बाद एक बड़े झटके झेलने पड़ रहे। साल 2022 में गौतम अडानी ने कमाई थी उससे ज्यादा वे अभी तक साल 2023 के एक महीने के अदर ही गवां चुके है।

जहां पहले गौतम अडानी दुनिया के टॉप-5 अमीरों की लिस्ट में शामिल थे तो वहीं अब टॉप-20 से भी बाहर हो गए है। पिछले एक हफ्ते में गौतम अडानी को 100 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। बता दें, साल 2022 के आखिरी तक गौतम अडानी दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे लेकिन साल 2023 के पहले ही महीने में वे 21वें नंबर पर आ गए है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब गौतम अडानी की नेटवर्थ 61.3 अरब डॉलर ही रह गई है जो साल 2022 के अंत तक 218 अरब डॉलर हो गई थी। अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 107 अरब डॉलर घट गया है। इतना ही नहीं अब गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति भी नहीं रहे है बल्कि अब एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति एक बार फिर से मुकेश अंबानी हो गए है।

calender
03 February 2023, 11:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो