हाल ही में मीडिया ग्रुप में अदाणी ग्रुप की एंट्री के बाद तहलका मच गया है। अब अदाणी ग्रुप एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी लेने की तैयारी कर रहा है। बताते चले, अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति है जो अब मीडिया इंडस्ट्री में भी अपने पसारने की तैयारी कर रहें हैं। इसको लेकर अदाणी ग्रुप ने ओपन ऑफर का एलान किया है।
वहीं इस पर एनडीटीवी की ओर से कहा गया कि, सेबी के निर्देशों के तहत फिलहाल कंपनी की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं किया जाता है। अब 17 अक्तूबर को एनडीटीवी की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अदाणी ग्रुप ओपन ऑफर लॉन्च कर रहा है। ओपन ऑफर 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगा और इसको जेएम फाइनेंशियल नाम की कंपनी लॉन्च करने वाली है।
जानकारी के मुताबिक अदाणी ग्रुप इस ओपन ऑफर के जरिये एनडीटीवी के 1.67 करोड़ शेयर खरीद सकती है। हाल ही में अदाणी ग्रुप ने अप्रत्यक्ष तरीके से एनडीटीवी मीडिया ग्रुप में 29.18 फीसदी शेयरों को खरीदने की घोषणा की थी।
जिसके बाद एनडीटीवी ने कहा, ‘जब तक लंबित अपील कार्यवाही पूरी नहीं होती है, प्रस्तावित अधिग्रहणकर्ता के लिए प्रवर्तक समूह के 99.5 फीसदी हिस्सों के लिए सेबी की मंजूरी जरूरी है। बता दे, अदाणी ग्रुप की इस घोषणा के बाद एनडीटीवी न्यूज चैनल के सीनीयर एंकर रवीश कुमारके इस्तीफे की खबरें उड़ने लगी जिसको लेकर फिर रवीश कुमार ने भी इसको लेकर ट्वीट किया था।