Amul के बाद Mother Dairy ने भी किया दूध महंगा

शनिवार को सुबह पहले अमूल ने दिल्ली में 2 रुपये प्रति लीटर दूध में बढ़ोतरी की घोषणा की थी वहीं मदर डेयरी ने भी 2 रुपये प्रति लीटर दूध में बढ़ोतरी का एलान किया है। मदर डेयरी ने भी फुल क्रीम दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ा दिया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

शनिवार को सुबह पहले अमूल ने दिल्ली में 2 रुपये प्रति लीटर दूध में बढ़ोतरी की घोषणा की थी वहीं मदर डेयरी ने भी 2 रुपये प्रति लीटर दूध में बढ़ोतरी का एलान किया है। मदर डेयरी ने भी फुल क्रीम दूध पर 2 रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ा दिया है। दिवाली से पहले जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है अमूल और मदर डेयरी ने आम जनता को दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाकर बड़ा झटका दिया है। बढ़ी हुई कीमतें शनिवार यानी आज से लागू हो जाएगी। दिल्ली में अमूल और मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

शनिवार सुबह ही अमूल ने की थी दूध के रेट में बढ़ोतरी

अमूल के फूल क्रीम एक लीटर दूध की कीमत 61 से बढ़कर 63 हो गई है। इससे पहले भी कंपनी दूध के रेट में बढ़ोतरी कर चुकी है। 17 अगस्त को भी अमूल ने दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जिसके बाद एक बार फिर से कंपनी के द्वारा की गई दूध में यह बढ़ोतरी आम जनता को टेंशन दे रही है। इसको लेकर कंपनी ने अपना एक आधिकारिक बयान जारी किया है। अपने बयान में कंपनी ने कहा कि, फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है वहीं यह बढ़ोतरी गुजरात को छोड़कर देश के बाकी राज्यों में हुई है।

इस साल में अमूल ने यह तीसरी बार दूध में बढ़ोतरी की है। बताते चले, अगस्त में भी अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। कंपनी का कहना है कि लागत ज्यादा होने के कारण दूध के दामों में यह बढ़ोतरी की जा रही है। दिवाली से पहले दूध के दामों में यह बढ़ोतरी कहीं आम जनता का बजट ना बिगाड़ दे।

और पढ़ें.............

दिवाली से पहले फिर बढ़े अमूल दूध के दाम

calender
15 October 2022, 07:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो