जहां दूसरी कंपनियां छीन रही हैं जॉब, इस स्टार्टअप ने अपने कर्मचारियों को बांटी महंगी कारें

दुनिया में आर्थिक मंदी के संकट के बादल लगातार गहराते जा रहे हैं, ऐसे में जहां गूगल और मेटा जैसी कंपनियां भारी संख्या में छटनी कर रही हैं और इसके चलते लाखों कर्मचारियो की रोजी-रोटी छिनने लगी है तो वहीं एक कपंनी अपने कर्मचारियों को लग्जरी कार बांटने में लगी है। जी हां, सुनकर शायद आपको यकीन न हो पर अहमदाबाद की एक आईटी कंपनी ने अपने 13 वर्कर्स को कार की सौगात दे पूरी दुनिया में एक अलग मिसाल कायम कर दी है।

दुनिया में आर्थिक मंदी के संकट के बादल लगातार गहराते जा रहे हैं, ऐसे में जहां गूगल और मेटा जैसी कंपनियां भारी संख्या में छटनी कर रही हैं और इसके चलते लाखों कर्मचारियो की रोजी-रोटी छिनने लगी है तो वहीं एक कपंनी अपने कर्मचारियों को लग्जरी कार बांटने में लगी है। जी हां, सुनकर शायद आपको यकीन न हो पर अहमदाबाद की एक आईटी कंपनी ने अपने 13 वर्कर्स को कार की सौगात दे पूरी दुनिया में एक अलग मिसाल कायम कर दी है।

5 साल पहले स्टार्टअप के रूप में शुरू हुई कंपनी का कारनामा

दरअसल, ये कारनामा अहमदाबाद की त्रिध्या टेक लिमिटेड (Tridhya Tech Limited)  ने किया है। बताया जा रहा है कि 5 साल पहले स्टार्टअप के रूप में शुरू हुई इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें चमचमाती कार उपहार में दी है। इस बारे में त्रिध्या कंपनी के एमडी रमेश मारांड का कहना है कि उनकी कंपनी ने बीते सालों में जो कुछ भी हासिल किया है, वो यहां काम कर रहे लोगों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इन लोगों ने अपनी अच्छी खासी नौकरी को छोड़ हमारे स्टार्ट अप को ज्वॉइन किया था। ऐसे में हम इनके त्याग और मेहनत का पूरा सम्मान करते हैं और इसीलिए कंपनी के अर्जित धन को कर्मचारियों के साथ बांटने में रखते हैं।

अपने लाभ का हिस्सा वर्कर्स के साथ शेयर करती है कंपनी

वहीं त्रिध्या कंपनी के इस कदम से कर्मचारी बहुत खुश हैं, उनका कहना है कि अगर कंपनी आपकी मेहनत को सराहती है तो इससे मनोबल बढ़ता है और कर्मचारी दोगूनी उत्साह से काम करते हैं। त्रिध्या टेक में लंबे समय से काम करने वालें कर्मचारियों का कहना है कि यहां उन्होनें कम समय में काफी ग्रोथ की है। ये कंपनी अपने लाभ का हिस्सा अक्सर अपने वर्कर्स के साथ शेयर करती है।

बात करें त्रिध्या टेक कंपनी की तो ये देश-विदेश की उद्योगों को टेक सेवाएं प्रदान करती है, इसका कारोबार एशिया, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया तक फैला हुआ है। त्रिध्या टेक हेल्थकेयर से लेकर इंश्योरेंस, रिटेल और एनर्जी क्षेत्र की कंपनियों के लिए सॉफ्टवेयर तैयार करती है।

calender
02 February 2023, 05:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो