ऋषि सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर आनंद महिंद्रा ने किया ट्वीट, जीता सबका दिल

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सनक की सराहना की है। इसको लेकर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके ऋषि सुनक को बधाई दी। आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

calender

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सनक की सराहना की है। इसको लेकर आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करके ऋषि सुनक को बधाई दी। आनंद महिंद्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, चर्चिल ने कथित तौर पर कहा था ... सभी भारतीय नेता कम क्षमता वाले और स्ट्रॉ के आदमी होंगे। आज, अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान, हम भारतीय मूल के एक व्यक्ति को यूके के प्रधानमंत्री के रूप में अभिषिक्त होते देखने के लिए तैयार हैं। जीवन सुंदर है।

 

जिसके बाद से उनका यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और इस ट्वीट को को 12.9K रीट्वीट, 802 कोट ट्वीट्स और 83.9K लाइक्स मिल चुके है। आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी लोकप्रिय उद्योगपति हैं। सोशल मीडिया पर उनकी नजाकिया पोस्ट काफी वायरल भी होती है। बताते चले, ब्रिटेन की रूढ़िवादी पार्टी के नेता ऋषि सनक सोमवार को यूनाइटेड किंगडम के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बने है। First Updated : Tuesday, 25 October 2022