Axis Bank ने MCLR में 0.25 फीसदी का इजाफा किया

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक से आज से लोन लेना महंगा हो गया है। बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित लोन दर (MCLR) में 0.25 फीसदी का बढ़ोतरी की है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक से आज से लोन लेना महंगा हो गया है। बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित लोन दर (MCLR) में 0.25 फीसदी का बढ़ोतरी की है। बैंक की नई एमसीएलआर दरें मंगलवार से प्रभावी हो गई है।

एक्सिस बैंक के मुताबिक इस बढ़ोतरी के बाद एक दिन से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए बैंक की एमसीएलआर दर अब 8.15 फीसदी से 8.50 फीसदी तक हो गयी है। बैंक की नई एमसीएलआर दरें 18 अक्टूबर से प्रभावी हो गई हैं। एक्सिस बैंक के एमसीएलआर में बढ़ोतरी के बाद पर्सनल, होम और ऑटो लोन महंगे हो जाएंगे।

दरअसल, पिछले हफ्ते ही सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्टेट बैंक (SBI) ने अपने एमसीएलआर दर में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था। इस बढ़ोतरी के बाद एसबीआई की एक रात से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए एमसीएलआर बढ़कर 7.60 फीसदी से 8.25 फीसदी हो गई है।

इसी तरह निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने भी विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ा दिया है, जो एक रात से लेकर 3 साल तक की अवधि के लिए बढ़कर अब 7.70 फीसदी से 8.95 फीसदी के बीच पहुंच गया है। इससे पहले फेडरल बैंक ने अपने एक साल के लिए एमसीएलआर को संशोधित कर 8.70 फीसदी कर दिया था।

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पिछले महीने मौद्रिक समीक्षा के बाद रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था, जिसके बाद रेपो रेट रेट बढ़कर 5.90 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोतरी के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने एमसीएलआर को बढ़ा दिया था।

calender
18 October 2022, 07:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो