Axis Bank ने महिलाओं के लिए शुरू की ‘हाउस वर्क इज वर्क’ पहल
Axis Bank ने महिलाओं के लिए शुरू की ‘हाउस वर्क इज वर्क’ पहल
एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ‘हाउस वर्क इज वर्क’ नाम से एक पहल शूरू की है। शहरी क्षेत्रों में शिक्षित महिलाओं की कार्यबल में कम भागीदारी के मद्देनजर बैंक ने इसको शुरु किया है। इसका मकसद उन महिलाओं को अवसर देना है, जो पेशेवर क्षेत्र में फिर से शामिल होना चाहती हैं।
आगे उन्होंने, इस पहल के तहत आए एक दिलचस्प रिज्यूमे का जिक्र किया। पल्लवी शर्मा ने अपने रिज्यूमे में घर में अपनी विभिन्न भूमिकाओं का जिक्र पेशेवर अंदाज में किया और खुद को ‘शर्मा रेजिडेंस’ के एक कर्मचारी के रूप में पेश किया। वेम्पति ने कहा कि बैंक विभिन्न प्रकार के लोगों को काम पर रखने के लिए तैयार है।