Axis Bank ने महिलाओं के लिए शुरू की ‘हाउस वर्क इज वर्क’ पहल

Axis Bank ने महिलाओं के लिए शुरू की ‘हाउस वर्क इज वर्क’ पहल

Janbhawana Times
Janbhawana Times

एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने ‘हाउस वर्क इज वर्क’ नाम से एक पहल शूरू की है। शहरी क्षेत्रों में शिक्षित महिलाओं की कार्यबल में कम भागीदारी के मद्देनजर बैंक ने इसको शुरु किया है। इसका मकसद उन महिलाओं को अवसर देना है, जो पेशेवर क्षेत्र में फिर से शामिल होना चाहती हैं।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) के अध्यक्ष और मानव संसाधन प्रमुख राजकमल वेम्पति ने बैंक की भर्ती पहल – ‘हाउस वर्क इज वर्क’ के बारे में बताया कि इस पहल का मकसद इन महिलाओं को यह भरोसा दिलाया है कि वे रोजगार योग्य हैं, उनके पास कौशल है और वे बैंक में विभिन्न भूमिकाएं निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि बैंक के लिए सही और कुशल लोगों को काम पर रखना एक चुनौती सा हो गया है। ‘हाउस वर्क इज वर्क’ तय परिपाटी से अलग हटकर विकल्प तलाशने का बैंक का नया तरीका है।
 

आगे उन्होंने, इस पहल के तहत आए एक दिलचस्प रिज्यूमे का जिक्र किया। पल्लवी शर्मा ने अपने रिज्यूमे में घर में अपनी विभिन्न भूमिकाओं का जिक्र पेशेवर अंदाज में किया और खुद को ‘शर्मा रेजिडेंस’ के एक कर्मचारी के रूप में पेश किया। वेम्पति ने कहा कि बैंक विभिन्न प्रकार के लोगों को काम पर रखने के लिए तैयार है।

Topics

calender
08 March 2022, 09:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो