यूएई के अल आईन ब्रांच को बंद कर रहा बैंक ऑफ बड़ौदा, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बीते कुछ दिनों पहले सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के सीइओ संजीव चड्ढा ने अडानी समूह को कर्ज देने को लेकर एक बायन दिया था अपने बयान में उन्होंने कहा था कि, बैंक ऑफ बड़ौदा अडानी समूह को कर्ज देना जारी रखेगा। जिसके बाद उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी। जिसके बाद अब बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात के अल आईन शाखा को बंद करने का फैसला किया है।
बीते कुछ दिनों पहले सरकारी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के सीइओ संजीव चड्ढा ने अडानी समूह को कर्ज देने को लेकर एक बायन दिया था अपने बयान में उन्होंने कहा था कि, बैंक ऑफ बड़ौदा अडानी समूह को कर्ज देना जारी रखेगा। जिसके बाद उनके इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थी। जिसके बाद अब बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात के अल आईन शाखा को बंद करने का फैसला किया है।
इसको लेकर बैंक को यूएई के सेंट्रल बैंक से भी मंजूरी मिल चुकी है जिसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी अल आईन शाखा को 22 मार्च 2023 को बंद कर देगा। दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा के सीइओ संजीव चड्ढा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर अल आईन शाखा के बाहर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। इन तस्वीरों में शाखा के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई दिखाई दे रही है।
Crowds queueing up at Bank of Baroda Al Ain Branch, UAE to close their accounts, after the statement by its CEO, that BoB will still fund Adani companies, after the exposé of Adani's fraud.
— Rajiv Tyagi (@rajivtango) February 26, 2023
There are real consequences to electing criminals to Parliament... pic.twitter.com/0wPkhWZB99
जिसके बाद अब इस पर बैंक ने सफाई देते हुए बयान जारी करके कहा कि, "सर्विसेज को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए इस ब्रांच में जितने भी खाते हैं उसे अबु धाबी ब्रांच में शिफ्ट किया जाएगा. बैंक ने कहा कि जो भी कस्टमर्स अपना खाता इस ब्रांच में बंद करना चाहते हैं वे 22 मार्च 2023 से पहले बंद कर सकते हैं और इसके लिए कोई चार्ज या पेनल्टी नहीं देना होगा।"
बैंक ने कहा कि, सोशल मीडिया पर तरह-तरह की भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही है जिसपर बिल्कुल भरोसा न किया जाए। तस्वीरों में दिख रही लोगों कि लाइन कंसेट और बैंक के खाते को लेकर जरूरी निर्देशों के लिए लगी हुई है क्योंकि जबसे बैंक ने अपनी अल अईन शाखा को बंद करने का फैसला किया तबसे जरूरी दिशा निर्देशों के चलते लोगों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है।
बता दें, बैंक ने 20 जनवरी 2023 को ग्राहकों को एक नोटिस जारी करके जानकारी दी थी कि अल अईन शाखा को 23 मार्च 2023 को बंद कर दिया जाएगा। बैंक ने बताया कि, व्यापारिक कारणों के चलते इस शाखा को बंद किया जा रहा है और इसके जितने भी खाते है उनको अबु धाबी शाखा में शिफ्ट किया जाएगा।