BharatPe को लगा बड़ा झटका! सुहैल समीर ने दिया CEO पद से इस्तीफा
मंगलवार को BharatPe के सीईओ सुहैल समीर ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। हालांकि वे 7 जनवरी तक कंपनी के रणनीति सलाहकार के रूप में कार्यरत रहेंगे। फिलहाल कंपनी ने समीर की जगह मौजूदा मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को अंतरिम सीईओ बनाया है।
मंगलवार को BharatPe के सीईओ सुहैल समीर ने अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है। हालांकि वे 7 जनवरी तक कंपनी के रणनीति सलाहकार के रूप में कार्यरत रहेंगे। फिलहाल कंपनी ने समीर की जगह मौजूदा मुख्य वित्तीय अधिकारी नलिन नेगी को अंतरिम सीईओ बनाया है।
उनके इस्तीफे की जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि, "सुहैल समीर ने भारतपे के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है वे अब 7 जनवरी तक रणनीतिक सलाहकार के रूप में सेवाएं देंगे।" जानकारी के मुताबिक समीर का पिछले काफी समय से कंपनी के पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर के साथ विवाद चल रहा था जिसके चलते ही उन्होंने यह फैसला लिया है। अशनीर ग्रोवर पहले कंपनी के बोर्ड को चिट्ठी लिखकर सुहैल समीर को कंपनी के सीईओ पद से हटाने की मांग की थी। लेकिन कंपनी ने अशनीर की यह बात नहीं मानी थी।
भारतपे बोर्ड के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि "बोर्ड की ओर से हम भारत पे को भारत में एक प्रमुख कंपनी बनाने और कई तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए सुहैल समीर को धन्यवाद देते हैं। भारतपे को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले लीडर की तलाश के लिए समय और संसाधन समर्पित करने की आवश्यकता को पहचाना है।"
पूर्व संस्थापक अशनीर ग्रोवर के चलते भारतपे साल 2022 में काफी विवादों में घिरी रही है। अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर पर कंपनी के धन की हेरा-फेरी करने का आरोप लगा था जिससे कंपनी और अशनीर की काफी बदनामी हुई थी और इन दोनों को कंपनी से निकाल दिया गया था। हालांकि अशनीर ग्रोवर के बाद से कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था।
ये खबर भी पढ़ें.............
दिसंबर 2022 में सबसे ज्यादा बढ़ी बेरोजगारी, गांवों के मुकाबले शहरों का हाल बुरा