महंगाई के बीच आम आदमी को मिली बड़ी राहत, HUL ने घटाए डिटरर्जेंट, डिशवॉश समेत कई प्रॉडक्ट्स के दाम

कंपनी एचयूएल ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में 10 रुपये से 25 रुपये तक की कटौती की है। वहीं इन प्रोडक्ट्स की मात्रा में 17 से 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।

FMCG Products Price : देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। फल-सब्जियों से लेकर अनाज-दालें, दूध सभी की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। महंगाई के कारण देश के आम आदमी को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। एक तरह बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों की जेब का ढीली कर दी है।

अब आपको बता दें कि महंगाई के बीच लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिससे लोगों को महंगाई की मार से राहत मिलेगी। दरअसल कच्चे माल के दाम लगातार घटने से कई उत्पाद की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इसके कारण रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान के दामों में गिरावट आई है। हालांकि दाम में गिरावट को आई है लेकिन इनकी मात्रा में बढ़ोत्तरी हुई है।

सस्ते हुए HUL के प्रोडक्ट्स

रिपोट्स के अनुसार देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक हिंदुस्तान यूनिलीवर के प्रोडक्ट्स में भारी छूट दी गई है। कंपनी के अपने कई उत्पाद के दामों में कमी की है। इन सामानों में डेली यूज की चीजें शामिल हैं, जिसका लोग रोज इस्तेमाल करते हैं।

आपको बता दें कि कंपनी एचयूएल ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में 10 रुपये से 25 रुपये तक की कटौती की है। वहीं इन प्रोडक्ट्स की मात्रा में 17 से 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं कपड़े धोने का साबुन रिन बार की मात्रा को 120 ग्राम से बढ़ाकर 140 ग्राम कर दिया गया है।

ये प्रोडक्ट्स हुए सस्ते

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कई उत्पादों की कीमत में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के चीजों के रेट को कम करके आम आदमी को राहत दी है। आपको बता दें कि एचयूएल का एक लीटर वाले सर्फ एक्सेल मैटिक लिक्विड का प्राइस 220 है जिसके घटाकर अब 199 रुपये कर दिया गया है। वहीं सर्फ एक्सेल ईजी वॉश लिक्विड की एक लीटर की कीमत 205 रुपये घटकर 190 रुपये हो गई है।

इसके अलावा बर्तन धोने के विम लिक्विड 185 मिलीग्राम पैक को 20 रुपये से 15 रुपये कम दिया है। एचयूएल के विम बार की मात्रा को 300 ग्राम बढ़कर अब 375 ग्राम को गई है, जिसका प्राइस 30 रुपये है।

calender
31 March 2023, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो