TATA के सुपर ऐप पर अन्य कंपनियों के भी ब्रांड होंगे उपलब्ध

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह के हाल में पेश सुपर ऐप न्यू एक खुले ढांचे पर है और इससे अन्य कंपनियों के ब्रांड भी जुड़ सकेंगे।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

(भाषा) टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह के हाल में पेश सुपर ऐप न्यू एक खुले ढांचे पर है और इससे अन्य कंपनियों के ब्रांड भी जुड़ सकेंगे। टाटा ने सात अप्रैल को सुपर ऐप न्यू पेश किया और फिलहाल इसपर समूह के किराना, होटल आदि जैसे कारोबार से जुड़ी कंपनियों के उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध हैं।

टाटा डिजिटल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रतीक पॉल ने संवाददाताओं से कहा कि ऐप के 21 लाख डाउनलोड हो चुके हैं और उल्लेखनीय संख्या में सौदे हुए हैं, जिसने समूह के अधिकारियों को अचंभित किया है। चंद्रशेखरन ने कहा कि यह ऐप एक खुले ढांचे पर है और इसमें टाटा समूह से अलग कंपनियों के भी ब्रांड उपलब्ध होंगे। फिलहाल इस पर समूह की कुछ कंपनियों के उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध हैं। समूह की अन्य कंपनियों की पेशकश को अगले कुछ महीनों में जोड़ा जाएगा।

ग्राहकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर दूसरी कंपनियों के उत्पाद भी इसमें शामिल होंगे। इस सुपर ऐप के जरिये समूह के किराना से लेकर होटल, एयरलाइन टिकट बुकिंग और दवाओं की बिक्री को एक मंच पर लाया गया है।

इस तरह से यह आने वाले समय में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है। हालांकि, अमेजन और फ्लिपकार्ट तटस्थ मंच हैं जो विभिन्न विक्रेताओं को मौका देते हैं, जिससे ग्राहकों को एक साथ काफी विकल्प मिल जाते हैं।

calender
15 April 2022, 02:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो