Coal India के शेयरों में आया 3% का उछाल

गुरुवार 11 अगस्त को कोल इंडिया के शेयरों में 3 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद कोल इंडिया के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। Coal India का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में तीन गुना बढ़ गया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

गुरुवार 11 अगस्त को कोल इंडिया के शेयरों में 3 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। जिसके बाद कोल इंडिया के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। Coal India का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में तीन गुना बढ़ गया है। शुरुआती कारोबार में कोल इंडिया का शेयर 3 प्रतिशत चढ़कर 226.10 रुपये पर पहुंच गया। जिसके बाद ब्रोकरेज ने शेयर के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है।

इस बढ़ोतरी के बाद 23 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा। पहली तिमाही में कोल इंडिया लिमिटेड का मुनाफा 3 गुना होकर 8,832.86 करोड़ रुपये हो गया है जो निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत है। इससे पहले यह प्रैल-जून तिमाही में यह 3,169.86 करोड़ रुपये था। जिसके बाद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोल इंडिया की आय बढ़कर 35,092.17 करोड़ रुपये पर आ गई है। जो पहले 25,282.75 करोड़ रुपये पर थी।

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Coal India के प्रति शेयर टारगेट 250 रुपये रखे है। CLSA के अनुसार, ई-नीलामी का कोल इंडिया को काफी फायदा मिला है। इससे पहले 10 अगस्त को कोल इंडिया के शेयर की कीमत 220 रुपये थी।

Macquarie जो कि एक ग्लोबल ब्रोकरेज है उसने कोल इंडिया के प्रति शेयर को 185 रुपये से बढ़ाकर 256 रुपये कर दिया है। इसके अलावा दूसरे ब्रोकरेज जेपी मॉर्गन ने इसके शेयर को 65 रुपये से बढ़ाकर 270 रुपये कर दिया है। इससे पहले यह शेयर 220 रुपये पर बंद हुआ। शेयर को 23 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना है। जो निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है।

और पढ़ें...

इस सरकारी बैंक ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका

calender
11 August 2022, 02:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो