Gst Boom: सितंबर में 1.47 लाख करोड़ रुपये के पार
Gst Boom: सितंबर में 1.47 लाख करोड़ रुपये के पार
आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। सितंबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। यह लगातार सातवां महीना है जब जीएसटी राजस्व संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
वित्त मंत्रालय ने शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर में जीएसटी राजस्व संग्रह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 26 फीसदी उछलकर 1,47,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,271 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 31,813 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 80,464 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 41,215 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 10,137 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्र किए गए 856 करोड़ रुपये सहित) है।
उल्लेखनीय है कि आधिकारिक तौर पर सितंबर में जीएसटी संग्रह 1.47 लाख करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई गई थी। मार्च महीने से जीएसटी राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है, लेकिन अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
इसके बाद मई में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि जून में 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह जुलाई में जीएसटी संग्रह 1.49 लाख करोड़ रुपये और अगस्त 2022 में 1.43 लाख करोड़ रुपये रहा था।