Cryptocurrency का मार्केट में गिरावट का सिलसिला जारी, bitcoin 5 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़का

आभासी मुद्रा बाजार यानी क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों के कारण बिटकॉइन समेत ज्यादातर प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज की कीमत पर इन दिनों दबाव बना हुआ है।

calender

(एजेंसी)। आभासी मुद्रा बाजार यानी क्रिप्टो करेंसी मार्केट में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है। प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों के कारण बिटकॉइन समेत ज्यादातर प्रमुख क्रिप्टो करेंसीज की कीमत पर इन दिनों दबाव बना हुआ है। इस दबाव के कारण ही पिछले 24 घंटे के कारोबार में दुनिया भर की क्रिप्टो करेंसीज का वैश्विक बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) 5 प्रतिशत से ज्यादा घट चुका है। फिलहाल क्रिप्टोकरंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले हफ्ते के 2.05 लाख करोड़ डॉलर के स्तर से घटकर 1.85 लाख करोड़ डॉलर के स्तर पर आ गया है।

क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कॉइनस्विच की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक दुनिया में फिलहाल सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण वाली आभासी मुद्रा यानी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमत घटकर 5.28 प्रतिशत घटकर 2,01,199 रुपये रह गई है। इसी तरह बाजार पूंजीकरण के मामले में दूसरी सबसे बड़ी आभासी मुद्रा इथीरियम की कीमत 3.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,43,361 रुपये हो गई है।

इसके अलावा बाइनेंस कॉइन की कीमत 33,381 रुपये, लाइट कॉइन की कीमत 8,402 रुपये, चेनलिंक की कीमत 1,122 रुपये, डैश की कीमत 8,229 रुपये, सोलाना कॉइन की कीमत 8,298 रुपये, एवलांच कॉइन की कीमत 6,177 रुपये, पोल्काडॉट की कीमत 1,425 रुपये, रिपल कॉइन की कीमत 57.37 रुपये, डोगेकॉइन की कीमत 11.23 रुपये और डिया कॉइन की कीमत 71.29 रुपये हो गई है।

क्रिप्टो करेंसी मार्केट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध, दुनिया भर में बढ़ रही महंगाई, बॉन्ड यील्ड्स में आई मजबूती और एनर्जी सेक्टर के उत्पादों की कीमत में आ रहे उछाल के कारण क्रिप्टो करेंसी मार्केट पर लगातार दबाव बना हुआ है। माना जा रहा है कि प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों की वजह से आने वाले दिनों में भी क्रिप्टो करेंसी मार्केट पर दबाव बना रह सकता है, जिसके कारण इन तमाम आभासी मुद्राओं की कीमत में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है। First Updated : Wednesday, 13 April 2022