सामने आया दिसंबर का जीएसटी डाटा, 1.4 लाख करोड़ रुपये का हुआ कलेक्शन

नये साल के पहले दिन वित्त मंत्रालय ने साल 2022 दिसंबर महीने की जीएसटी कलेक्शन पेश किया है। इस बार भी जीएसटी कलेक्शन से सरकार को काफी फायदा देखने को मिला है। दिसंबर के महीने में 1,49,507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन दर्ज किया गया।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

नये साल के पहले दिन वित्त मंत्रालय ने साल 2022 दिसंबर महीने की जीएसटी कलेक्शन पेश किया है। इस बार भी जीएसटी कलेक्शन से सरकार को काफी फायदा देखने को मिला है। दिसंबर के महीने में 1,49,507 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन दर्ज किया गया। बता दे, हर महीने जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

इससे पहले नवंबर में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपये था। अगर बात दिसंबर महीने में जीएसटी के कुल आंकड़े की करे तो, ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,49,507 करोड़ रुपये का रहा है और इसमें सीजीएसटी का हिस्सा 26,711 करोड़ रुपये का रहा है। एसजीएसटी का हिस्सा 33,357 करोड़ रुपये और आईजीएसटी का कलेक्शन 78,434 करोड़ रुपये पर रहा है।

 

इस आईजीएसटी में गुड्स के इंपोर्ट से आई रकम (40,263) भी शामिल है। इसके अलावा सेस का हिस्सा 11,005 करोड़ रुपये का रहा है और इसमें 850 करोड़ रुपये की रकम गुड्स के इंपोर्ट से हासिल हुई है। बता दे, दिसंबर में जीएसटी राजस्व 15 फीसदी बढ़ा है। सरकार के पास लगातार जबरदस्त रेवेन्यू आ रहा है।

 

ये खबर भी पढ़ें.............

साल के पहले ही दिन महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की हुई बढ़ोत्तरी

calender
01 January 2023, 07:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो