दिल्लीः तेजाब बिक्री मामले पर सरकार ने फ्लिपकार्ट और मीशो को जारी किया नोटिस

पिछले दिनों दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में घर से स्कूल जा रही 17 वर्षीय छात्रा पर बाइक सवार सिरफिरों ने एसिड अटैक से हमला किया था। इसके बाद छात्रा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिछले दिनों दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में घर से स्कूल जा रही 17 वर्षीय छात्रा पर बाइक सवार सिरफिरों ने एसिड अटैक से हमला किया था। इसके बाद छात्रा को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस एसिड अटैक मामले की जांच में खुलासा हुआ कि इस घटना में इस्तेमाल किया गया तेजाब फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीदा गया था। इसके बाद सरकार ने तेजाब की ऑनलाइन बिक्री पर सख्ती दिखाते हुए फ्लिपकार्ट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म मीशो डॉट कॉम को नोटिस भेजा है।

इसके अलावा केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ई-कॉमर्स संस्थाओं को तेजाब को आसानी से पहुंचाने के लिए कारण बताने का आदेश दिया है। प्राधिकरण ने कहा कि समाज में बढ़ते अपराधों को देखते हुए और उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए यह कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसके साथ ही सीसीपीए ने फ्लिपकार्ट और मीशो कंपनी को सात दिनों के भीतर इस पर एक विस्तृत प्रतिक्रिया देने का भी निर्देश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट और गृह मंत्रालय के तेजाब बिक्री नियमों का उल्लंघन करने पर फ्लिपकार्ट और मीशो को नोटिस जारी किया गया है।

calender
17 December 2022, 05:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो