दिवाली बोनस: राजस्थान सरकार ने इन कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन

दिवाली से ठीक दो दिन पहले राजस्थान सरकार ने विभिन्न पदों पर कार्यरत करीब 31000 कर्मचारियों के वेतन में संशोधन किया है। वेतन वृद्धि की घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने की। कल्ला ने कहा कि लगभग 31,473 संविदा कर्मियों, ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षा कर्मियों और पारा शिक्षकों के वेतनमान में संशोधन किया गया है

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दिवाली से ठीक दो दिन पहले राजस्थान सरकार ने विभिन्न पदों पर कार्यरत करीब 31000 कर्मचारियों के वेतन में संशोधन किया है। वेतन वृद्धि की घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने की। कल्ला ने कहा कि लगभग 31,473 संविदा कर्मियों, ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षा कर्मियों और पारा शिक्षकों के वेतनमान में संशोधन किया गया है और उन्हें अब उनकी सेवा अवधि के आधार पर वेतन मिलेगा।

कल्ला ने कहा कि, संविदा कर्मियों, ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षा कर्मियों और पारा शिक्षकों को अब नौ साल की सेवा के बाद 18,500 रुपये और 18 साल की सेवा के बाद 32,000 रुपये वेतन मिलेगा। राजस्थान सरकार ने 21 अक्टूबर को बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने ट्वीट करके लिखा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने संविदा कर्मियों, ग्राम पंचायत सहायकों, शिक्षा कर्मियों और पारा शिक्षकों के वेतनमान में संशोधन किया है जिनकी अनुमानित संख्या 31473 है। उन्हें अब 9 साल की सेवा पर 18500 रुपये और 18 को 32,000 रुपये वेतन मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, इन पदों को 'राजस्थान संविदा भर्ती से सिविल पद नियमावली' के दायरे में लाया गया है। शिक्षा कर्मियों, पारा शिक्षकों और ग्राम पंचायत सहायकों के पदनाम बदल दिए गए हैं। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने घोषणा को राज्य सरकार की ओर से लोगों के लिए 'दिवाली का तोहफा' बताया।

और पढ़ें............

Diwali 2022: इस राज्य के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, पुरानी पेंशन योजना हुई बहाल

calender
22 October 2022, 01:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो