घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये का हुआ इजाफा

महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों को एक और झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है। इसके साथ ही 5 किलो वाले छोटू सिलेंडर के दाम में 18 रुपये का इजाफा किया गया है, लेकिन 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कटौती की गई है। नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं।

इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,053 रुपये हो गया है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1052 रुपये हो गई, जबकि कोलकाता में 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई की कीमत 1079 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर के लिए अब 1068 रुपये चुकाने होंगे।

इससे पहले घरेलू रसोई गैस की कीमत में 19 मई, 2022 को बदलाव किया गया था, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इस महीने दूसरी बार कटौती की गई है। दरअसल एक जुलाई, 2022 को कमर्शियल गैस की कीमत में 198 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। आज की कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमत घटकर 2012.50 रुपये प्रति सिलेंडर रह गई है। वहीं, मुंबई में इसकी कीमत 1972.50 रुपये प्रति सिलेंडर और कोलकाता में अब यह 2132 रुपये में मिलेगा, जबकि चेन्नई में इसका भाव 2177.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगा।

calender
06 July 2022, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो