रेलवे पर ठंड का असर, 12 घंटे देरी से चल रही ट्रेनें

कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की जा रही है। जिसकी वजह से अधिक संख्या में ट्रेने 6 से 12 घंटे तक अपने निर्धारित समय ले लेट चल रही हैं।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

उत्तर भारत में ठंड बढ़ती जा रही है। जनवरी माह के शुरूआत से ही मौसम में बदलाव देखा गया, जिसका असर अब तक जारी है। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है। तेज हवाओं और कोहरे से लोग परेशान हो रहे है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

कोहरे की वजह से लोग कहीं बाहर जा रहे हैं तो उन्हें परेशानी हो रही है। ठंड से रेलवे भी प्रभावित हो रहा है। कोहरे की वजह से रोजाना ट्रेनें कैंसिल हो रही है। जिससे यात्रियों को बहुत दिक्कत हो गई है। हर रोज बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द हो रही हैं तो कई सारी ट्रेनें देर से चल रही है।

इसके आलावा बहुत सी ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जा रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज की जा रही है। जिसकी वजह से अधिक संख्या में ट्रेने 6 से 12 घंटे तक अपने निर्धारित समय ले लेट चल रही हैं। बता दें कि इन ट्रेनों में सबसे ज्यादा यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनें हैं।

गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस 11 से 12 घंटे देरी से चल रही है जबकि से प्रीमियम ट्रेनों में से एक है। पूर्वाचल नई दिल्ली सुपरफास्ट 8 घंटे लेट चल रही है। इसके अलावा पूरी-नई दिल्ली पुरोषत्तम एक्सप्रेस 6 घंटे,

गोरखपुर भठिंडा एक्सप्रेस 6 घंटे और यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, जम्मू कश्मीर समेत बहुत से रूट की ट्रेनें देरी से चल रही हैं। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे की ओर से रोजाना लेट हुई ट्रेनों की लिस्ट जारी की जाती है। जिसमें यात्री अपने रूट की डिटेल देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

दिसंबर में घटी खुदरा महंगाई, 5.72 फीसदी की गई दर्ज

calender
13 January 2023, 11:46 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो