फ़ेड रिज़र्व बुधवार से बढ़ा रही है बैंक ब्याज दर, पूरी दुनिया में भी होगा असर

फ़ेड रिज़र्व बुधवार से बढ़ा रही है बैंक ब्याज दर, पूरी दुनिया में भी होगा असर Fed Reserve is increasing bank interest rate from Wednesday वाशिंगटन, 16 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी फ़ेड रिज़र्व बैंक बुधवार से .25 फीसदी बैंक ब्याज दर बढ़ाने जा रहा है। इसका उद्देश्य देश में मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करना है। इसका असर विदेशों में बढ़ी मुद्रा स्फीति को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

फ़ेड रिज़र्व बुधवार से बढ़ा रही है बैंक ब्याज दर, पूरी दुनिया में भी होगा असर Fed Reserve is increasing bank interest rate from Wednesday वाशिंगटन, 16 मार्च (हि.स.)। अमेरिकी फ़ेड रिज़र्व बैंक बुधवार से .25 फीसदी बैंक ब्याज दर बढ़ाने जा रहा है। इसका उद्देश्य देश में मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करना है। इसका असर विदेशों में बढ़ी मुद्रा स्फीति को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

अमेरिका के इतिहास में यह पहला अवसर है कि पिछले चार दशक में मुद्रा स्फीति बढ़कर 7.9 फीसदी हो गई है। आर्थिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बढ़ी ब्याज दर से मूलतः निर्धन और माध्यम आय वर्ग को अधिक लाभ होगा। क्रेडिट कार्ड आदि की ब्याज दरें बढ़ने से लोग निरर्थक ख़रीदारी से बचेंगे। साथ ही निर्धन और सामान्य उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड से ग्रोसरी और आवश्यक वस्तुएं लेने से परहेज़ करेंगे और बैंकों में बचत राशि में वृद्धि कर सकेंगे।

calender
16 March 2022, 06:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो